
मीरा-भाईंदर मनपा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mira Bhayandar News In Hindi: मीरा भाईंदर मनपा ने आम चुनाव 2025-26 के दौरान ड्यूटी पर तैनात सरकारी एवं अर्ध-सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को डाक द्वारा मतदान (पोस्टल बैलेट) की सुविधा उपलब्ध कराई है।
चुनाव के सफल संचालन के लिए वार्डवार निर्वाचन निर्णय अधिकारियों के अधीन विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। मतदान के दिन ड्यूटी के कारण अपने मताधिकार से वंचित न रहें, इसके लिए आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी राधाविनोद शर्मा के मार्गदर्शन में यह सुविधा प्रदान की गई है।
डाक मतदान हेतु आवश्यक निर्धारित आवेदन पत्र (PB-1) दिनांक 8 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निम्न स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय (क्रमांक 1 से 7), स्वर्गीय लता मंगेशकर थिएटर-दिनांक 5 एवं 6 जनवरी (प्रशिक्षण के दौरान) डाक मतदान सहायता डेस्क, प्रेस कक्ष के समीप, मीरा भाईंदर मनपा मुख्यालय।
सहायता हेतु संपर्कः हर्षल सांखेः 9637005760, रविंद्र दरादाः 9921772764, डाक मतदान सहायता डेस्कः 28192828-208 डाक मतदान से संबंधित जानकारी के लिए इमेल आईडी pbmbmcele ction@ gmail।com भी सक्रिय की गई है।
आगामी 15 जनवरी को सम्पन्न होने वाले भिवंडी मनपा चुनाव के लिए संबंधित मनपा प्रभागों में नियुक्त चुनाव निर्णय अधिकारियों द्वारा चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों सहित अपक्ष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया है।
ये भी पढ़ें :- Thane: कुलगांव-बदलापुर में शिवसेना, भाजपा और राकांपा के लिए मनोनीत सदस्य की जंग
चुनाव चिन्ह का आवंटन होते ही तमाम प्रत्याशी मोवाइल द्वारा और वीडियो बनाकर वोटरों को सोशल मीडिया पर मैसेज कर चुनाव जीतने की मनुहार करना शुरू कर दिया है सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों की मिल रही जानकारी से तमान वोटरों को बेहद आसानी से क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले तमाम प्रत्याशियों की जानकारी बेहद आसानी से मिलने से मनपसंद उम्मीदवार को वोटिंग किए जाने में आसानी होने के आसार है। चुनाव चिन्ह मिलते ही भिवंडी में आज से चुनावी रैलियों द्वारा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार का आगाल शुरू होने के आसार हो गए है।






