Mira Bhayandar Municipal Election (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mira Bhayandar Politics: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के नवनिर्वाचित नगरसेवकों ने प्रभाग क्रमांक 01 में वर्षों से चली आ रही मूलभूत समस्याओं के समाधान को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है। स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करना, सार्वजनिक शौचालयों की उपलब्धता बढ़ाना और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करना उनकी प्रमुख योजनाओं में शामिल है। नगरसेवकों का कहना है कि स्लम बहुल इस प्रभाग में रहने वाले नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
प्रभाग क्रमांक 01 मुख्यतः स्लम क्षेत्रों और पुरानी इमारतों वाला इलाका है। इसमें भाईंदर पश्चिम के मोदी पटेल परिसर स्थित साईबाबा मंदिर से लेकर विनायक नगर, बालाजी नगर, महावीर ज्योत बिल्डिंग, रेलवे स्टेशन परिसर, जय अंबे नगर, गणेश देओल नगर और माछी नगर झोपड़पट्टी शामिल हैं। यह क्षेत्र सहकार बिल्डिंग से लेकर मुबारक कॉम्प्लेक्स तक फैला हुआ है। यहां गुजराती, मारवाड़ी, उत्तर भारतीय, मुस्लिम और दलित समुदायों की मिश्रित आबादी निवास करती है। अधिक जनसंख्या घनत्व के कारण यहां की समस्याएं और भी जटिल बनी हुई हैं।
स्लम बहुलता के चलते प्रभाग क्रमांक 01 लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहा है। गंदगी, सार्वजनिक शौचालयों की कमी, बड़े नालों की नियमित सफाई न होना, जर्जर सड़कें, ट्रैफिक जाम और गंदे पानी की निकासी की अपर्याप्त व्यवस्था यहां के नागरिकों की रोजमर्रा की परेशानियों में शामिल हैं।
2017 के मनपा चुनाव में इस प्रभाग से भाजपा के सुनीता शशिकांत भोईर, रीटा सुभाष शाह, अशोक तिवारी और पंकज पांडे विजयी हुए थे। इस बार आरक्षण के तहत एक सीट ओबीसी, एक सीट सामान्य महिला और दो सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित थीं। भाजपा ने टिकट वितरण में बदलाव करते हुए श्रद्धा कदम और मानसी शर्मा को मैदान में उतारा।
मानसी रमेश शर्मा ने कहा, “मैं पहली बार मनपा चुनाव में खड़ी हुई थी और प्रभाग की जनता ने मुझ पर तथा भाजपा पर भरोसा जताया। इस प्रभाग में सार्वजनिक शौचालय और नालों की बड़ी समस्या है। इनके समाधान के लिए मैं पूरी लगन से कार्य करूंगी और विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में प्रभाग के समुचित विकास का प्रयास करूंगी।” एडवोकेट श्रद्धा कदम ने कहा, “जनता ने मुझे भारी मतों से विजयी किया है। मैं इस प्रभाग की झोपड़पट्टियों की गलियों और नालियों का योजनाबद्ध विकास करूंगी।”
ये भी पढ़े: मोबाइल पर हर घंटे बिजली खपत, सही बिल-स्मार्ट मीटर से बड़ा फायदा; महावितरण की बड़ी पहल
अशोक तिवारी ने कहा, “इस प्रभाग में पुराने घरों की मरम्मत को लेकर गंभीर समस्याएं हैं। मनपा प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने से लोग परेशान हैं। घरों की मरम्मत और विस्तार के नियमों में संशोधन के लिए मैं प्रयास करूंगा।”
पंकज पांडे (दरोगा) ने कहा, “इस प्रभाग में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बेहद दयनीय है। अधिकांश शौचालय जर्जर हैं और कई जगह दरवाजे तक गायब हैं, जिससे खासकर महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। मेरी पहली प्राथमिकता सार्वजनिक शौचालयों को दुरुस्त करना और नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना होगी।”