प्रताप सरनाईक (सौ. सोशल मीडिया X )
Thane News In Hindi: 15 जनवरी को होने वाले मीरा-भाईंदर महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में रविवार को परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शिवसेना का घोषणा पत्र जारी किया।
इस मौके पर आयोजित पत्रकार परिषद में उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र केवल चुनावी वादों का संकलन नहीं है, बल्कि बीते तीन वर्षों (2023-2025) में शहर में हुए ठोस विकास कार्यों का दस्तावेज़ है।
मंत्री सरनाईक ने कहा कि जहां अन्य राजनीतिक दल भविष्य के आश्वासन देते हैं, वहीं शिवसेना ने जनता के सामने जमीन पर दिखाई देने वाले कामों को रखा है। उन्होंने जानकारी दी कि उपमुख्यमंत्री के प्रयासों से प्राप्त लगभग 1800 करोड़ रुपये की निधि से शहर में कई अहम परियोजनाएं पूरी की गई हैं।
इन परियोजनाओं में सीमेंट कंक्रीट सड़कें, एलिवेटेड रोड, मेट्रो परियोजना, सूर्या जलप्रकल्प के जरिए जलापूर्ति, चेना नदी से 3 एमएलडी अतिरिक्त पानी, घोडबंदर किले का जीर्णोद्धार और पर्यटन विकास शामिल हैं। इसके अलावा आरटीओ कार्यालय, बालासाहेब कला दालन, लता मंगेशकर नाट्यगृह, आदिवासी छात्रावास, विभिन्न समाजों के लिए सामुदायिक भवन, ट्रैफिक पार्क, अस्पताल और कचरा निस्तारण से जुड़ी सुविधाएं भी विकसित की गई हैं।
ये भी पढ़ें :- Bhiwandi Municipal Election: सपा हाशिए पर, भाजपा-शिवसेना और कांग्रेस का बढ़ा दबदबा
रोजगार के मुद्दे पर जोर देते हुए मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि मीरा-भाईंदर में सबसे अधिक रोजगार देने वाला स्टील उद्योग शिवसेना की प्राथमिकता में है। इस उद्योग को सुरक्षित रखने और और अधिक सशक्त बनाने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है, ताकि स्थानीय युवाओं को स्थायी रोजगार मिल सके।