मेट्रो-9 (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhayandar News In Hindi: मीरा भाईंदर शहर के समग्र और तेज विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एवं धाराशिव जिले के पालक मंत्री प्रताप इंदिराबाई बाबूराव सरनाईक ने शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का स्पष्ट रोडमैप पेश किया है।
इसी कड़ी में सोमवार को मीरा भाईंदर महानगरपालिका आयुक्त राधाबिनोद शर्मा और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के 25 प्रमुख विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में ट्रैफिक जाम, सड़क विकास, जलकिनारा विकास, स्वास्थ्य सेवाएं, महिला सशक्तिकरण और मनपा सेवाओं से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। मंत्री सरनाईक ने स्पष्ट किया कि मेट्रो- 9 का पहला चरण फरवरी महीने में नागरिकों की सेवा में समर्पित किया जाएगा, जिससे मीरा-भाईंदरकरों का वर्षों पुराना इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।
महिला स्व-सहायता समूहों को उनके उत्पादों के लिए उचित बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर में एक भव्य ‘उमेद’ मॉल के निर्माण का निर्देश दिया गया है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 50 करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके साथ ही, मीरा भाईंदर शहर में महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक महिला हॉस्टल के निर्माण हेतु भी राज्य सरकार की ओर से 50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और जल्द ही इसके लिए उपयुक्त स्थान तय किया जाएगा।
बैठक के दौरान मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि मीरा भाईंदर के नागरिकों का प्रतिनिधि होने के नाते शहर को आधुनिक और सुविधाजनक बनाना मेरा कर्तव्य है। विकास की रफ्तार में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। चुनाव से पहले किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा।
नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनने और तुरंत समाधान के लिए हर महीने ‘जनता दरबार’ लगाया जाएगा और मनपा के कामकाज की गति बढ़ाने के लिए नियमित आयुक्त स्तर की समीक्षा बैठक होगी, ‘सपनों का मीरा-भाईंदर साकार करना मेरी जिम्मेदारी है और मैं इसे पूरा करके दिखाऊंगा।
ये भी पढ़ें :- BMC में महिलाओं की मजबूत मौजूदगी, 50% आरक्षण के बावजूद 130 महिला नगरसेवक निर्वाचित
डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पूरे मीरा-भायंदर शहर को बी ओ टी (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) मॉडल पर फ्री – वाई-फाई सुविधा से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अगले 2 से 3 महीनों में पूरी की जाएगी।