मीरा-भाईंदर मनपा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mira Bhayandar News In Hindi: मीरा-भाईंदर मनपा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और उनके घटक दलों के बीच महायुति होगी या नहीं, इस पर अभी तक कोई अधिकृत घोषणा दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेताओं द्वारा नहीं की गई है।
हालांकि राजनीतिक सूत्र बता रहे हैं कि महायुति होगी और इसकी घोषणा नामांकन भरने के अंतिम दिनों तक की जा सकती है। जिससे बगावत पर अंकुश लगाया जा सके।
वहीं महायुति नहीं होने की स्थिति में भाजपा और शिवसेना ने अन्य समान विचार धारा के छोटे दलों के साथ युति करने की दिशा में भी पहल शुरू कर दी है। महायुति के लिए भाजपा से जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, विधायक नरेंद्र मेहता और पूर्व जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास तथा शिवसेना से परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, सांसद नरेश म्हस्के और जिला प्रमुख राजू भोईर को समन्वयक बनाया गया है।
वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर भाजपा-शिवसेना के बीच औपचारिक गठबंधन हुआ, तो कई प्रभागों में वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ताओं के टिकट कट सकते है। यही आशंका संभावित बगावत की सबसे बड़ी वजह बनती जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Vasai Virar MNC Election: महायुति में सीट बंटवारा तय, भाजपा को 91 सीटें
कार्यकर्ताओं का कहना है कि समझौते की राजनीति से जमीनी मेहनत करने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट सकता है। मीरा-भाईंदर महानगर पालिका चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में भाजपा-शिवसेना महायुति को लेकर असमंजस और बेचैनी बढ़ती जा रही है। एक और शीर्ष नेतृत्व महाराष्ट्र की सभी 29 महानगरपालिकाओं में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर जोर दे रहा है, तो दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।