नवी मुंबई यातायात प्रबंधन (pic credit; social media)
PM Modi visit Navi Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 अक्टूबर को होने वाले नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के उद्घाटन से पहले नवी मुंबई पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया है। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी तरह की बाधा न हो, इसके लिए बुधवार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
नवी मुंबई पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध पूरे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में लागू रहेगा। इस दौरान न तो भारी वाहन शहर में प्रवेश कर सकेंगे, न ही पार्किंग या रुकने की अनुमति होगी। पुलिस का कहना है कि यह कदम प्रधानमंत्री के काफिले की सुचारू आवाजाही और शहर में ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए जरूरी है।
हालांकि नागरिकों की सुविधा को देखते हुए आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को इस आदेश से छूट दी गई है। इनमें एम्बुलेंस, पुलिस, अग्निशमन, सरकारी वाहन, यात्री बसें और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले ट्रक शामिल हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे बुधवार को गैरजरूरी वाहन लेकर सड़क पर न निकलें।
इसे भी पढ़ें- देश का सबसे आधुनिक हवाई अड्डा बनकर तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें इसकी खासियत
वाशी और ऐरोली टोल प्लाजा पर विशेष नाकाबंदी की जाएगी। भारी वाहनों को मुंबई से नवी मुंबई की ओर प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया जाएगा। वहीं अटल सेतु से होकर आने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के काफिले के गुजरने वाले मार्गों—विशेषकर एनएमआईए परिसर और उसके आसपास की सड़कों—पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
पुलिस आयुक्तालय ने यह भी संकेत दिया है कि वीवीआईपी विजिट के दौरान ड्रोन निगरानी, पेट्रोलिंग और ट्रैफिक कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखा जाएगा। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि शहर की छवि और कार्यक्रम की प्रतिष्ठा बनी रहे।