भिवंडी में गांजा बरामद (pic credit; social media)
Bhiwandi Crime News: भिवंडी क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.5 लाख रुपये कीमत के गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रशांत उर्फ सलाह सुरेश तायडे और सोहेल उर्फ पित्तल इरफानअली अंसारी के रूप में हुई है।
भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनावने ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यह दोनों व्यक्ति गांजा बेचने के लिए के. बी. चौकी की ओर आएंगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों को धर दबोचा।
जांच के दौरान आरोपियों के पास से लगभग 4 किलो 827 ग्राम गांजा, एक यामाहा फसिनो स्कूटर और अन्य सामान जब्त किया गया। बरामद गांजे की कीमत लगभग 3,54,800 रुपये आंकी गई है।
अदालत की प्रक्रिया के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने यह गांजा कहाँ से मंगाया और इस पूरे मामले के पीछे कौन-कौन से नेटवर्क काम कर रहे हैं।
इसके अलावा छापेमारी के दौरान एक आरोपी के घर से अवैध माऊजर पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। इस हथियार की कीमत लगभग 3,85,100 रुपये आंकी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह पिस्टल और कारतूस नेटवर्क की गंभीरता को दर्शाता है और आगे की जांच में इसका खुलासा होगा।
भिवंडी क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस तरह की कार्रवाईयों से न सिर्फ अवैध गांजा व्यापारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है बल्कि शहर में नशे के खिलाफ संदेश भी दिया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि ऐसे बड़े अभियान से अपराधियों में खौफ पैदा होता है और आम नागरिक सुरक्षित महसूस करते हैं।
पुलिस ने आगे कहा कि इस मामले में सभी आरोपियों और उनके नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच जारी रहेगी। जल्द ही यह पता लगाया जाएगा कि इस अवैध गांजा सप्लाई में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।