गांजे की लत जान पर बन आई (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: उपराजधानी एक बार फिर चाकूबाजी की घटना से दहल उठी। कोतवाली थाना क्षेत्र के जगनाडे चौक में गुरुवार रात 2 युवकों ने एक 38 वर्षीय युवक को चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और शहर की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। मृतक की पहचान नीतेश उर्फ नितीन दुपारे (38, गंगाबाई घाट) के रूप में हुई है। वह एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी यश उर्फ दत्तू गोस्वामी (गुजरवाडी) और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार रात करीब 8 बजे नितेश किसी काम से पैदल जा रहा था। जैसे ही वह गंगाबाई घाट चौक से जगनाडे चौक की ओर बढ़ा, तभी रास्ते में दत्तू और उसके साथी ने उसका रास्ता रोक लिया।
दोनों ने बिना किसी कारण नितेश से गाली-गलौज शुरू कर दी। रास्ते पर चल रहे लोग तमाशा देखते रहे, और देखते ही देखते दत्तू और उसके साथी ने चाकू निकालकर नितेश पर ताबड़तोड़ 4-5 वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। हमले के बाद दोनों आरोपी भाग निकले।
एक स्थानीय नागरिक ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक नितेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार, करीब 2 हफ्ते पहले दत्तू और उसका साथी नितेश के घर के बाहर गांजा पीते हुए पाए गए थे।
महाराष्ट्र की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
उस समय नितेश घर पर नहीं था, लेकिन उसकी माँ ने दोनों को डांटकर भगा दिया था। इसी बात को लेकर दत्तू और नितेश के बीच विवाद हुआ था। गुरुवार को जब नितेश अकेले मिला, तब दोनों आरोपियों ने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दत्तू और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।