महाराष्ट्र निकाय चुनाव (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: राज्य चुनाव आयोग की तरफ से महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों की घोषणा के बाद चुनाव लड़ने के इच्छुकों की दौड़ भाग तेज हो गई है। चुनाव जीतने की संभावना वाली पार्टियों का टिकट प्राप्त करने के लिए ‘आया राम, गया राम’ का खेल भी शुरू है।
ठाणे जिले में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत का दावा कर चुनाव तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन सबसे अधिक डिमांड शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष बाण की है। जिले की कुल छह महानगरपालिकाओं में अलग अलग सीटों पर 3348 लोगों ने शिवसेना के टिकट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होने की वजह से चुनाव लड़ने की इच्छुक 1548 महिलाओं ने पार्टी सिंबल के लिए आवेदन किया है।
शिवसेना का उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी की तरफ से शनिवार से इच्छुक उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। महानगरपालिका चुनाव की घोषणा के बाद शिवसेना की ओर से इच्छुकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की गई है।
ठाणे जिले में उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, ठाणे, नवी मुंबई, भिवंडी-निजामपुर और मीरा-भाईंदर-इन छह महानगरपालिकाओं का समावेश है। पिछले चार दिनों में इन छह महानगर पालिकाओं के कुल 618 सदस्य पदों के लिए शिवसेना पार्टी कार्यालय में 3348 इच्छुकों ने साक्षात्कार के लिए आवेदन जमा किए हैं, यह जानकारी सांसद नरेश म्हरके ने दी, उन्होंने कहा कि मुंबई महानगरपालिका की तरह ही ठाणे जिले की सभी महानगरपालिकाओं मैं उम्मीदवारी के लिए इच्छुकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
शिवसेना के मुख्य नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहले ही घोषणा की है कि शिवसेना महायुति के तहत महानगरपालिका चुनाव लड़ेगी। इसके अनुसार महानगरपालिका स्तर पर शिवसेना और भाजपा के बीच सीटों के बैंटवारे पर चर्चा शुरू है। मुंबई से शिवसेना की ओर से उम्मीदवारी पाने के लिए 2700 से अधिक इच्छुकों ने साक्षात्कार दिया था, जिनमें मुख्य रूप से महिला उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक थी।
सांसद म्हस्के ने बताया कि ठाणे महानगरपालिका में नगरसेवकों के कुल 131 पद हैं और पार्टी कार्यालय में 1277 इच्छुकों ने आवेदन जमा किए हैं। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका की सदस्य संख्या 112 है, जिसके लिए 682 इच्छुकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। उल्हासनगर महानगरपालिका की सदस्य संख्या 78 है और इसके लिए शिवसेना को 385 इच्छुकों के आवेदन मिले हैं।
ये भी पढ़ें :- Traffic Jam: भिवंडी-ठाणे रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम, 18 किमी में लग रहे 3 घंटे
नवी मुंबई महानगरपालिका में 111 सदस्य हैं और कुल 496 इच्छुकों ने आवेदन जमा किए हैं। म्हस्के के मुताबिक नवी मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए इच्छुकों के साक्षात्कार शनिवार को वाशी में होंगे। भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका में 90 सीटें हैं, जिनके लिए 176 इच्छुकों ने आवेदन जमा किए हैं। 96 सदस्य संख्या वाली मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के चुनाव में शिवसेना से उम्मीदवारी पाने के लिए 332 इच्छुकों ने आवेदन किया है।