महावितरण (सौ. सोशल मीडिया )
Kalyan News In Hindi: महावितरण के कल्याण सर्कल के अंतर्गत जिनकी बिजली आपूर्ति स्थायी रूप से खंडित की गई है, बिजली चोरी के केस, बिजली बिल से जुड़े मामले और बिजली चोरी के लंबित मामलों को समझौते से निपटाने का मौका है।
महावितरण ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह शनिवार 13 दिसंबर को तालुका कोर्ट स्तर पर आयोजित लोक अदालत में हिस्सा लें और अपने-अपने मामलों को इस माध्यम के जरिए सुलझाने का प्रयास करें।
महावितरण के कल्याण सर्कल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ठाणे और पालघर जिलों के सभी तालुका कोर्ट में 13 दिसंबर की सुबह राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। ठाणे और पालघर जिलों में कल्याण मंडल-1 ऑफिस के तहत 11,431 बिजली ग्राहकों पर 43।8 करोड़ का बकाया है, कल्याण मंडल-2 ऑफिस के तहत 96,062 बिजली ग्राहकों पर 134 करोड़ रुपए का बकाया है।
ये भी पढ़ें :- Thane: कल्याण-डोंबिवली में बिल्डिंग नियमों का खुला उल्लंघन, जांच की मांग तेज
महावितरण ने ऐसे ग्राहकों से कहा है कि अगर नोटिस नहीं मिला है। तो भी ये ग्राहक लोक अदालत में हिस्सा लेकर अपने केस सेटल करवा सकेंगे। महावितरण ने संबंधित कंज्यूमर्स से अपील की है कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के तालुका कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में भाग लें और इस मौके का फायदा उठाए।