स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Meera-Bhayander: महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकार के मार्गदर्शन में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” विशेष स्वास्थ्य अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितम्बर को इंदौर, मध्यप्रदेश से करेंगे। अभियान के अंतर्गत मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र के सभी मनपा अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान स्वास्थ्य मंदिरों पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे।
महिला स्वास्थ्य जांच में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मौखिक, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, हीमोग्लोबिन परीक्षण, बच्चों का टीकाकरण और पोषण परामर्श उपलब्ध रहेगा। साथ ही किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण किया जाएगा। वहीं, निक्षय मित्र अभियान के तहत स्वयंसेवकों का पंजीकरण और टीबी मरीजों को पोषण सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा।
विशेष रूप से 17 सितम्बर को आयोजित शिविरों में कैंसर, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, टीबी और सिकल सेल की जांच की जाएगी। इसके साथ ही रक्तदान शिविर, मनोवैज्ञानिक परामर्श, तथा जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त रक्त व मूत्र जांच, सोनोग्राफी, एक्स-रे और आवश्यक सर्जरी की भी व्यवस्था की गई है।
मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाविनोद शर्मा ने सभी महिलाओं से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इन शिविरों में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं। यह जानकारी मनपा के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। प्रमोद पड़वल ने दी।
ये भी पढ़े: दुबई के किंग ने PM मोदी से मांगा ‘गडकरी’, कांग्रेस बोली- तत्काल एक्सपोर्ट करो- VIDEO वायरल
दुसरी एक खबर के अनुसार मीरा-भाईंदर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था 24 घंटे लिए खंडित रहेगी। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) ने जांभुल जल उपचार संयंत्र की ग्रेविटी पाइपलाइन पर अत्यंत महत्वपूर्ण रखरखाव और मरम्मत कार्य करने का निर्णय लिया है।
इसी कारण MIDC की जलापूर्ति गुरुवार की मध्यरात्रि 12 बजे से शुक्रवार की मध्यरात्रि 12 तक 24 घंटे के लिए पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान शहर को केवल स्टेम (STEM) प्राधिकरण से ही जलापूर्ति शुरू रहेगी। जब तक MIDC की आपूर्ति बहाल नहीं हो जाती, तब तक नागरिकों को कम दबाव और देरी से जलापूर्ति का सामना करना पड़ेगा। जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता शरद नानेगावकर ने शहर के नागरिको से पानी का उपयोग संयम से करने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।