क्राइम न्यूज (डिजाइन फोटो)
Dombivali Crime News In Hindi: शहर में बीते कुछ महीनों से कोयता व तलवार लेकर दहशत फैलाने बाले गिरोहों के बढ़ते आतंक के बीच तिलकनगर पुलिस स्टेशन ने बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने ठाकुली स्थित खंबालपाड़ा, भोईरवाड़ी के कृष्णा विला सोसाइटी इलाके में छापा मारकर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो फरार हैं।
तिलकनगर पुलिस की टीम रात के समय गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि कृष्णा विला सोसाइटी के एक ठिकाने में कुछ युवक कोयता, तलवार और बंदूक जैसे हथियार लेकर बैठे हैं तथा इलाके में दहशत फैलाने की तैयारी में हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय गुंड, उप-निरीक्षक चौघुले, काटकर की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापा मारा। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, चारों आरोपी हथियार छोड़कर भागने लगे। दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर सीढ़ियों के सहारे छत से कूदकर फरार हो गए, जबकि कांस्टेबल हांडे और वैद्य ने तत्परता दिखाते हुए रवि शिंदे और अंजार शेख को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें :- भारत का पहला अस्पताल बना कोकिलाबेन, मिला इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी सर्टिफिकेट
पुलिस ने मौके से कोयत्ता, तलवार, बंदूक व गोलियां बरामद की है, पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये हथियार उन्हें कहां से मिले और इनका इस्तेमाल किस वारदात के लिए किया जाने वाला था। पुलिस कांस्टेबल बाबूराव हांडे की शिकायत पर चार आरोपियों रवि मोहन शिंदे (27), अंजार अब्दुल कयूम शेख (25), आकया अशोक शेलार और आतिश उर्फ मती अशोक शेतार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।