File Photo
कल्याण : कल्याण पूर्व के प्रभावित नागरिकों ने पुनर्वास कार्य समिति कल्याण पूर्व की तरफ से कल्याण पूर्व में यू-टाइप सड़क चौड़ीकरण (Widening) की सुनवाई (Hearing) के लिए समय (Time) बढ़ाने की मांग की है। यह काटेमानिवाली नाका (Katemaniwali Naka) से गणपति चौक (Ganpati Chowk), सिद्धार्थ नगर (Siddharth Nagar), म्हसोबा चौक (Mhasoba Chowk) से कल्याण पूर्व में तिसगांव नाका (Tisgaon Naka) तक एक यू-टाइप सड़क है। अक्टूबर 2020 की आम सभा में सड़क को 24 मीटर चौड़ा करने का निर्णय लिया गया। इसमें 1600 घर और दुकानें पूरी तरह प्रभावित है।
वर्ष 2000 में इस सड़क चौड़ीकरण में 22 घरों को तोड़ा गया था, उनमें से किसी का भी पुनर्वास अभी तक नहीं किया गया है। ये नागरिक पिछले 21 साल से पुनर्वास का इंतजार कर रहे है। कल्याण ईस्ट यू टाइप रोड़ के नागरिकों पर भू-माफियाओं, विकासकर्ताओं और भू-स्वामियों के लाभ के लिए 80 फीट की मंजूरी देने का आरोप लगाया गया है। कोविड काल में कल्याण पूर्व में नगर निगम के अधिकारियों और भू-माफियाओं की मिलीभगत से शॉर्ट नोटिस देकर 40 फुट सड़क को 80 फुट तक छोटा करने का प्रयास किया गया है।
जब कोई नोटिस 15 दिनों के भीतर दिए जाने की उम्मीद है, तब कोविड अवधि के दौरान केवल दो दिनों के लिए सुनवाई स्थगित की गई है। करीब 1800 लोगों को सड़क पर लाने की कोशिश की जा रही है। नगर निगम को सुनवाई में शामिल होने की समय सीमा बढ़ानी चाहिए। इस सड़क में बाधा डालने वाले नागरिकों की मांग है कि कम से कम 15 दिन पहले नोटिस दिया जाए। इस नोटिस के अचानक जारी होने से लोगों में दहशत है। पूर्व नगरसेवक उदय रसाल ने बताया की नगर नियोजन निदेशक और कल्याण-डोंबिवली नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है।