वर्धा पुलिस ने तस्करों को पकड़ा (सौजन्य-नवभारत)
Wardha Crime News: वर्धा पुलिस ने 23 सितंबर की रात शराब तस्करी का पर्दाफाश किया। वाहन सहित करीब 27 लाख 67 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया। एलसीबी की टीम रात्रि के समय शहर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी। जानकारी के आधार पर शराब तस्कर शाहरूख जलील बेग के नालवाडी स्थित किराये के फ्लैट पर छापा मारा गया।
जहां बड़े पैमाने पर देशी-विदेशी शराब, बियर का माल तस्करी करते पाये गए। शाहरूख बेग से पूछताछ करने पर दो वाहनों से उसके साथी मनीष मनोज मसराम, बबलू दादाराव कोडापे, विष्णु नामदेव गेडाम, साहिल मिथुन पेंदाम सभी निवासी बुरड मोहल्ला की मदद से नागपुर जाकर वासन वाइन शॉप से शराब की खरीदी कर वर्धा लाने की बात स्पष्ट हुई।
शाहरूख बेग यह नाबालिग किशोर को भी इस व्यवसाय में लगाता था। तस्करी व शराब बिक्री के लिए फ्लैट का मालिक अजय दिवाकर घुरडे अपना नालवाडी स्थित फ्लैट उपलब्ध कराया था। मौके से कुल 5 आरोपियों के कब्जे से शराब, 2 फ्रिज, 2 मोबाइल, कार क्र. एमएच 32 एएक्स 3397, कार क्र. एमएच 32 एएस 2418, दोपहिया क्र. एमएच 32 एएल 6243 कुल 27 लाख 67 हजार 450 रुपयों का माल जब्त किया।
यह भी पढ़ें – स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदो की भरमार, PHC में स्वास्थ्य कर्मियों के 250 पद रिक्त
7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कार्रवाई को एसपी अनुराग जैन, एएसपी सदाशिव वाघमारे के निर्देश पर एलसीबी के प्रमुख विनोद चौधरी, पीएसआई उमाकांत राठोड, प्रकाश लसुंते, कर्मी मनोज धात्रक, अरविंद येनुरकर, हमीद शेख, अमर लाखे, रोशन निंबोलकर, महादेव सानप, पवन पन्नासे, अमरदिप पाटिल, रवि पुरोहित, अक्षय राऊत, अखिल इंगले, विनोद कापसे, अभिषेक नाईक ने अंजाम दिया।