ठाणे में पालतू जानवरों के लिए श्मशान घाट (pic credit; social media)
Pet cremation ground in Thane: अब पालतू जानवरों को भी सम्मानजनक अंतिम संस्कार की सुविधा मिलेगी। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पर ठाणे महानगरपालिका ने पालतू और छोटे पशुओं के लिए विशेष शवदाह गृह बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही मोबाइल क्लिनिक और एम्बुलेंस सेवा भी जल्द उपलब्ध होगी।
शुक्रवार को मनपा आयुक्त सौरभ राव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस योजना की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. क्षमा शिरोडकर भी मौजूद थीं। आयुक्त राव ने अधिकारियों को एक महीने के भीतर कोपरी, कलवा और माजीवाड़ा में पालतू पशुओं की श्मशान भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मनपा का सार्वजनिक निर्माण विभाग इन शवदाह गृहों को आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल बनाने पर काम कर रहा है। यहां वैज्ञानिक पद्धति से मृत पालतू पशुओं का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सभी शवदाह गृह सीएनजी आधारित होंगे, ताकि प्रदूषण कम हो। निर्माण और मशीनरी का काम तेजी से पूरा कर इन्हें जल्द शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
सिर्फ शवदाह गृह ही नहीं, बल्कि ठाणे मनपा पालतू पशुओं के इलाज के लिए भी नई सुविधा ला रही है। टीएमटी की अनुपयोगी बस को मोबाइल क्लिनिक में बदला जाएगा। इस क्लिनिक में प्राथमिक उपचार और पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। प्रशिक्षित स्टाफ भी नियुक्त किया जाएगा ताकि पालतू पशुओं को तत्काल और बेहतर इलाज मिल सके।
इसके अलावा एक सुसज्जित एम्बुलेंस भी सेवा में लाई जाएगी, जिसमें पालतू पशुओं को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने की सुविधा होगी। आयुक्त राव ने इस पूरी योजना की निविदा प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के आदेश दिए हैं।
ठाणे शहर में बड़ी संख्या में लोग पालतू जानवर रखते हैं, लेकिन अब तक उनके लिए न शवदाह गृह की सुविधा थी और न ही मोबाइल चिकित्सा सेवाओं की। इस नई योजना के लागू होने से पालतू पशु मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही यह पहल पशु प्रेमियों के लिए भी एक संवेदनशील कदम साबित होगी।
मनपा प्रशासन का दावा है कि यह परियोजना अगले कुछ महीनों में पूरी तरह से शुरू कर दी जाएगी। इससे ठाणे में पालतू जानवरों की देखभाल और उनके सम्मानजनक विदाई की समस्या का स्थायी समाधान होगा।