
Election Campaign Controversy:मीरा-भाईंदर में कांग्रेस (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mira Bhayandar Political Row: मीरा-भाईंदर शहर के नया नगर क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस की एक बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुजफ्फर हुसैन द्वारा दिए गए कथित बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उनके बयान को समाज में भय और तनाव फैलाने वाला बताया जा रहा है। आरोप है कि बैठक के दौरान मुजफ्फर हुसैन ने कहा, “मेरी क़ौम के लड़के शेर हैं, अगर मैं उन्हें एक बार कह दूं ‘जाओ’, तो वे नज़र नहीं आएंगे।” यह बयान एक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित होने के बाद सामने आया।
बयान के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा युवा मोर्चा के मीरा-भाईंदर जिलाध्यक्ष रणवीर बाजपेयी ने इस संबंध में नया नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा गया है कि यह बयान कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला, धमकीपूर्ण और समाज को विभाजित करने वाला है। साथ ही यह सवाल भी उठाया गया है कि क्या यह बयान किसी विशेष समुदाय या विचारधारा को डराने के उद्देश्य से दिया गया था। बाजपेयी ने पुलिस से मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच कर संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए।
भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने कहा कि “कांग्रेस नेता का यह बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे हिंदू समाज को डराने का प्रयास कर रहे हैं। हम कल भी नहीं डरे थे, आज भी नहीं डरते और आगे भी नहीं डरेंगे।”
ये भी पढ़े: ठाणे चुनाव: निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने महायुति के लिए बांधा समां, उत्तर भारतीयों का उमड़ा हुजूम
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि “मेरा बयान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संदर्भ में था। हमने अपने कार्यकर्ताओं को कभी दंगाई या फसादी नहीं बनाया। कांग्रेस सुव्यवस्था, सुशासन और सर्वधर्म समभाव की राह पर चलने वाली पार्टी है। भाजपा 2012 से समाज को बांटने का प्रयास कर रही है, लेकिन हिंदू और मुसलमान पानी की तरह हैं। जिस पर लाठी मारने से लाठी टूट जाती है, पानी अलग नहीं होता।”






