(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Navi Mumbai News In Hindi: सिडको प्रशासन ने अब नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट इलाके में सिडको द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन पर मलबा डंप करने वाले माफिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।
सिडको के विजिलेंस टीम ने वहाल इलाके में सर्विस रोड पर गैर-कानूनी तरीके से मलबा डंप करने की कोशिश कर रहे डंपर के ड्राइवर को रंगे हाथों पकड़कर डंपर को जब्त किया।
इस बारे में उलवे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है, पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। सिडको की इस कार्रवाई से मलबा डालने वाले माफियाओं के होश उड़ गए हैं। यह कार्रवाई सिडको के सतर्कता विभाग के प्रमुख अधिकारी सुरेश मेंगडे के मार्गदर्शन में की गई।
सिडको को पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए सिडको द्वारा अधिग्रहित जमीन पर बेलापुर से वहाल तक के सर्विस रोड के किनारे पर रात के अंधेरे में गैर-कानूनी तरीके से मलबा डंप किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Thane: निर्विरोध चुनाव पर सवाल, जांच की मांग को लेकर मनसे का कोर्ट रुख
जिसके आधार पर सुरेश मेंगडे के मार्गदर्शन में सिडको के विजिलेंस डिपार्टमेंट, सिक्योरिटी और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की एक जॉइंट टीम ने उक्त कार्रवाई करते हुए डंपर ड्राइवर हैदरहामिद अंसारी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। सिडको की ओर से सुरेश मेंगडे ने चेतावनी दी है जो लोग सिडको की मालिकी वाली जमीन पर या सड़क किनारे गैर-कानूनी तरीके से कचरा या मलबा डंप करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।