(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Navi Mumbai News In Hindi: सिडको ने अपने नियंत्रण वाली जमीनों के साथ-साथ अधिग्रहित किए जा रहे भूखंडों पर अवैध तौर से मलबा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को तेज कर दिया है।
सिडको ने यह सख्त कदम उन शिकायतों के बाद उठाया है, जिनमें कहा गया था कि यह अवैध मलबा मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है।
इसी के तहत सिडको ने पनवेल के तहत करंजाड़े में मलबा डाल रहे 2 डंपर को जब्त किया। इस मामले में दोनों डंपरों के चालकों के खिलाफ पनवेल शहर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई सिडको के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुरेश मेंगडे के मार्गदर्शन में की गई।
गौरतलब है कि सिडको के मुख्य सतर्कता अधिकारी, सतर्कता जांच दल, सुरक्षा विभाग, इंजीनियरिंग विभाग और पुलिस विभाग के नेतृत्व में 31 अक्टूबर 2025 से सिडको क्षेत्र में अवैध मलबा डालने वालों के अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पनवेल के तहत आने वाले करंजाडे के सेक्टर-3 में मलबा ले जा रहे उक्त 2 डंपर पकड़े गए।
ये भी पढ़ें :- Pune: कोरेगांवमूल में चुनावी सरगर्मी तेज, दोनों एनसीपी गुटों में टिकट पर घमासान
सिडको प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई भी सिडको परिसर में अवैध रूप से मलबा फेकता हुआ पाया जाए, तो वे तुरंत सिडको की आधिकारिक वेबसाइट www.cidco.maharashtra.gov.in पर और संबंधित पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दें। सिडको के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुरेश मेगड़े ने मीडिया को बताया कि सिडको प्रशासन सिडको की जमीनों की सुरक्षा, पर्यावरण और नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए सजग है। सिडको की यह कार्रवाई भविष्य में अवैध रूप से मलबा फेंकने वालों के खिलाफ जारी रहेगी।