मानव-वन्यजीव संघर्ष (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: तेंदुए के हमले में 13 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा है। मंचर क्षेत्र में सोमवार को देर रात आक्रोशित लोगों ने पुणे-नाशिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन किया। जिससे हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
आंदोलनकारियों ने हाईवे पर बैठकर और लेटकर रास्ता रोका जिसके कारण 10 से 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान हजारों वाहन फंसे रहे और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं घंटों फंसे रहे।
आंदोलनकारियों की मांग है कि जब तक उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के पालकमंत्री अजीत पवार तथा वनमंत्री स्वयं घटनास्थल पर नहीं पहुंचते तब तक रास्ता रोको आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा।
पिंपरखेड क्षेत्र में तेंदुए का पता लगाने और उसकी खोज करने के लिए ‘एआई’ (AI) तकनीक पर आधारित अलार्म सिस्टम को कार्यान्वित (चालू) किया गया है। वन विभाग ने बताया कि सुरक्षा और उपाययोजना नियंत्रण के हिस्से के रूप में, यह प्रणाली सुबह छह बजे से सुबह नौ बजे तक और दोपहर चार बजे से रात आठ बजे तक चालू रहेगी।
ये भी पढ़ें :- Pune: भीमा कोरेगांव स्मारक योजना अटकी, आंबेडकरी समाज ने उठाए गंभीर सवाल
शिरूर तहसील के जांबूत क्षेत्र के 9 स्कूलों में सोमवार को छात्रों ने आना छोड दिया। इन स्कूलों में जिप पिंपरखेड, कोयमहालेबस्ती, ढोमेमला, दाभाडेमला, गाजरेझाप, चांडोह, माध्यमिक विद्यालय पिपरखेड, जांबूत और वड़नेर खुर्द स्कूल शामिल है। जिसके कारण शिक्षक स्कूल में बैठे रहे। तेंदुए के डर से स्कूलों का वीरान पड़ जाना पुणे जिले सहित राज्य में यह पहली घटना है, शिक्षा विस्तार अधिकारी के। बी। खोड्डे ने कहा कि हालांकि शिक्षक मौजूद थे, लेकिन छात्र नहीं आने के कारण स्कूल बंद रहे।