भिवंडी में अवैध गोदामों पर बुलडोजर (pic credit; social media)
Bulldozers action Against in Bhiwandi: भिवंडी और आसपास के इलाकों में फैले अवैध गोदामों पर अब बुलडोजर चलने वाला है। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने इन अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण ने 400 से ज्यादा अवैध गोदामों को नोटिस भेज दिया है और इन्हें तोड़ने के लिए पुलिस सुरक्षा भी मांगी है। जानकारी के मुताबिक अब तक 65 अवैध निर्माणों को वैध कर दिया गया है, लेकिन बाकी पर कार्रवाई जारी है।
भिवंडी के इन गोदामों की वजह से इलाके में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की समस्या गंभीर होती जा रही है। ट्रकों और भारी वाहनों की वजह से यहां रोजाना जाम लगता है। इतना ही नहीं, कई गोदामों में खतरनाक रसायन और ज्वलनशील पदार्थ भी रखे जा रहे हैं, जिससे लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।
विधानमंडल के मानसून सत्र में भी भिवंडी के अवैध गोदामों का मुद्दा गूंजा था। उस समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया था कि इन गोदामों की वैधता की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी होगी। अब एमएमआरडीए ने कमर कस ली है।
एमएमआरडीए के अधिकारियों का कहना है कि अवैध गोदामों की संख्या हजारों में है और ये निर्माण स्थानीय जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक हस्तियों के संरक्षण में खड़े किए गए हैं। मगर अब इन पर एक्शन तय है। एमएमआरडीए ने पुलिस सुरक्षा की मांग के साथ 462 अवैध निर्माणों को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें से 149 निर्माण पहले ही ढहा दिए गए हैं और 94 मामलों पर प्रक्रिया चल रही है। वहीं, 218 निर्माणों के लिए पुलिस सुरक्षा मंजूर हो चुकी है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन अवैध गोदामों ने न सिर्फ ट्रैफिक और स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ाए हैं बल्कि मूलभूत सुविधाओं पर भी दबाव डाल दिया है। कई बार आगजनी और हादसों का खतरा मंडराता रहता है। यही वजह है कि इलाके के नागरिक लंबे समय से कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
अब एमएमआरडीए की इस कार्रवाई से भिवंडी और आसपास के इलाकों में बड़ी हलचल मच गई है। अवैध गोदाम मालिकों में बेचैनी बढ़ गई है और प्रशासन पूरी तैयारी के साथ एक्शन में जुट गया है।