
अंबरनाथ ट्रैफिक (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: नगरपालिका के अध्यक्ष तथा नगरसेवकों के लिए चुनाव 20 दिसंबर को होंगे, जबकि वोटों की गिनती इसके अगले दिन 21 दिसंबर को की जाएगी। इसी के तहत चुनाव आयोग ने कल्याण-बदलापुर स्टेट हाईवे के किनारे महात्मा गांधी विद्यालय में एक स्ट्रॉन्ग रूम बनाया है।
यहां स्ट्रॉन्ग रूम होने की वजह से मतगणना के दिन राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ होने की संभावना है। इसलिए, कल्याण-बदलापुर राज्य महामार्ग पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग ने शहर के ट्रैफिक सिस्टम में बड़े बदलाव किए हैं।
इस संदर्भ में ठाणे शहर के ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त पुलिस पंकज शिरसाठ ने ट्रैफिक कंट्रोल नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन 20 दिसंबर 2025 की सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा। महकमे ने वाहन चालकों से सहयोग करने की अपील की है।
मटका चौक से अंबरनाथ रेलवे स्टेशन और बदलापुर की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियां मटका चौक तक ही जा सकेंगी। मटका चौक से, वैकल्पिक रास्ता हुतात्मा चौक होते हुए अपनी मनचाही जगह जा सकते हैं। बदलापुर की तरफ से अंबरनाथ रेलवे स्टेशन आने वाले सभी वाहन डीएमसी चौक तक आ सकेंगे, इनके लिए डीएमसी चौक से बाएं मुड़कर अंबरनाथ पुलिस स्टेशन, पुलिस पेट्रोल पंप होते हुए रेलवे स्टेशन तक जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- Kalyan Dombivli: केडीएमसी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, सचिन पोटे शिवसेना में शामिल
बदलापुर से अंबरनाथ, कल्याण की और जाने वाले भारी वाहन केवल फॉरेस्ट नाका तक ही आ सकेंगे तथा आगे प्रवेश बंद रहेगा, वैकल्पिक मार्ग फॉरेस्ट नाका बौक से टी पॉईंट सर्कल, वैभव हॉटेल मार्ग नेवाली दिशा से जा सकते है। उल्हासनगर दिशा से अंबरनाथ, बदलापुर, कर्जत की ओर जाने वाले हैवी वाहनों को उल्हासनगर 17 सेक्शन से प्रवेश बंद रहेगा, पर्यायी मार्ग श्रीराम चौक, चक्की नाका सड़क से होते हुए नेवाली चौक से बदलापुर दिशा के इच्छित स्थान पर चालक जा सकेंगे।






