अंबरनाथ नगर परिषद (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: अंबरनाथ नगरपालिका के आगामी दो दिसंबर को होने जा रहे आम चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए नगरसेवक पद के लिए 59 वार्डों के लिए विविध राजनीतिक दलों, निर्दलीय इस तरह लगभग साढ़े तीन सौ से भी अधिक एवं नपा अध्यक्ष पद के लिए शिवसेना, भाजपा, युबीटी, प्रहार, कांग्रेस, एनसीपी सहित लगभग दस उम्मीदवारों ने चुनाव निर्णय अधिकारी के समक्ष अपना-अपना नामांकन भरा।
इस दौरान शिवसेना तथा भाजपा के उम्मीदवारों के नामांकन भरने से पहले शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन भरने वालों में शिवसेना से मनीषा वालेकर, भाजपा से तेजश्री करंजुले, यूबीटी से अंजली राउत्त प्रमुख, कांग्रेस से नूतन पाटिल, रार्का (अजित पवार) से अश्विनी पाटिल आदि उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नपा मुख्यालय पहुंची तथा पर्चा दाखिल किया।
नपा का अध्यक्ष सीधे जनता द्वारा चुना जाएगा तथा यह पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। अंबरनाथ नपा में पिछले तीन दशक से शिवसेना का वर्चस्व है।
शिवसेना की अधिकृत उम्मीदवार मनीषा अरविंद वालेकर ने कल्याण संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ। श्रीकांत शिंदे, शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, विधायक डॉ बालाजी किणीकर, शहर प्रमुख अरविंद वालेकर, राजेंद्र चौधरी, सुनील चौधरी, शिवसेना उत्तर भारतीय विभाग प्रमुख प्रमोद कुमार चौबे आदि की उपस्थिति में चुनाव निर्णय अधिकारी विजयानंद शर्मा, मुख्याधिकारी उमाकांत गायकवाड के समक्ष पर्चा दाखिल किया।
वहीं भाजपा की प्रत्याशी तेजश्री विश्वजीत करंजुले के नामांकन भरने के मौके पर विधायक कुमार आयलानी, भाजपा के प्रदेश नेता गुलाबराव करंजुले, पूर्व विधायक नरेंद्र पवार, नाना सूर्यवंशी, अभिजीत करंजुले की मौजूदगी में उम्मीदवार का नामांकन भरा।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra में तेंदुआ नसबंदी को मंजूरी, छह महीने चलेगा पायलट प्रोजेक्ट
यूबीटी की अंजलि राउत ने महाविकास आघाड़ी शिवसेना (ठाकरे गुट) की ओर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान यूबीटी के जिला अध्यक्ष धनंजय बोडारे और मनसे शहर अध्यक्ष शैलेश शिर्के की उपस्थित उपस्थित थे।