
अंबरनाथ नगर परिषद (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: जिले में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई चुनावों में अपेक्षा के अनुरूप सफलता नहीं मिलने की वजह से पार्टी के अस्तित्व पर ही सवाल उठने लगे थे।
कहा जा रहा था कि शिवसेना जैसे अन्य दलों के बगैर कांग्रेस स्थानीय निकायों के चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकती है। लेकिन अंबरनाथ नगर पालिका के चुनाव में इस बार कांग्रेस के नगरसेवकों की संख्या बढ़ी है।
इस बार शिवसेना (यूबीटी) मनसे के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरी थी। 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाले दोनों दलों का खाता नहीं खुल पाया, जबकि खुद के बल पर मैदान में उतरी कांग्रेस पार्टी के 12 उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं। कहा जा रहा है कि मुस्लिम ईसाई व दलित मतदाता एक बार फिर कांग्रेस की तरफ लौटे हैं। कांग्रेस के लिए चुनावी वर्ष बहुत ही ऊहापोह वाला था।
ये भी पढ़ें :-BMC Election से पहले पवई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार तस्कर गिरफ्तार






