शिवसेना शिंदे गुट ने चुनाव अधिकारियों के हॉल में नारेबाजी कर किया हंगामा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amarnath News: दो दिसंबर को होने वाले नपा अध्यक्ष और नपा सदस्यों के चुनाव को राज्य चुनाव आयोग द्वारा स्थगित कर 20 दिसंबर को कराने के आदेश दिए जाने के खिलाफ शिवसेना (शिंदे) ने सोमवार दोपहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और नपा मुख्यालय जाकर चुनाव निर्णय अधिकारी से भेंट कर पूछा कि बिना किसी ठोस कारण के चुनाव क्यों स्थगित किए गए। इस दौरान चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की गई।
शिवसेना कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, उप जिला प्रमुख राजेश कदम, विधायक बालाजी किणीकर, महानगर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, शिवसेना शहर प्रमुख अरविंद वालेकर के नेतृत्व में नपा अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मनीषा वालेकर तथा शिवसेना के नगरसेवक उम्मीदवारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। चुनाव निर्णय अधिकारी के समक्ष गोपाल लांडगे ने आरोप लगाया कि विपक्ष चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर साज़िश रच रहा है क्योंकि उन्हें शिवसेना की जीत और अपनी पराजय स्पष्ट दिखाई दे रही है।
अंबरनाथ नपा के चुनाव के ठीक दो दिन पहले, यानी 29 नवंबर को, राज्य चुनाव आयोग ने कोर्ट में चले गए एक मामले के कारण चुनाव को 20 दिसंबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया। इस फैसले के खिलाफ विशेष रूप से शिवसेना उम्मीदवारों ने गुस्सा व्यक्त किया। सोमवार सुबह शिवसेना विधायक डॉ. बालाजी किणीकर, कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे और शहर प्रमुख अरविंद वालेकर सभी शिवसेना उम्मीदवारों के साथ नपा में धावा बोलकर चुनाव अधिकारी विजयानंद शर्मा से उनके ऑफिस में मिले।
इस दौरान विधायक और शिवसैनिकों ने चुनाव अधिकारियों से अचानक चुनाव टालने के कारणों का जवाब मांगा। साथ ही शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने टाली गई चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने और तय समय पर चुनाव कराने की मांग की। चुनाव अधिकारी विजयानंद शर्मा ने भरोसा दिलाया कि शिकायतों की जानकारी राज्य चुनाव आयोग को भेजी जाएगी।
ये भी पढ़े: विपक्ष vs सरकार: चुनाव स्थगन पर महाराष्ट्र में आया राजनीतिक तूफान, इलेक्शन कमिशन पर उठे सवाल
हालांकि उनके जवाब से संतुष्ट न होने के कारण सभी शिवसैनिकों ने अधिकारी के ऑफिस में ही नारेबाजी की। शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल लांडगे ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि शिवसेना की होने वाली जीत को देखते हुए विपक्ष ने यह गंदी चाल चली है। उन्होंने कहा कि चुनाव चाहे जब भी हों, शिवसेना ही जीतेगी।