शरद पवार का साथ छोड़ेंगे 'ये' 3 NCP विधायक (सौजन्य सोशल मडडीया)
Solapur News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में सोलापुर ज़िले के शीर्ष नेताओं की एक अहम बैठक आयोजित की थी। हालाँकि, इस बैठक में सोलापुर ज़िले के तीन मौजूदा विधायकों के नदारद रहने से ज़िले की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने की आशंका है। तीनों विधायकों ने राजनीतिक गलियारों में विवादास्पद चर्चाएँ भी शुरू कर दी हैं।
सोलापुर में करमाला विधायक नारायण पाटिल, मालशिरस विधायक उत्तम जानकर, मोहोल विधायक राजू खरे शरद पवार की बैठक से नदारद रहे। इस बैठक में सोलापुर से पार्टी के सांसद धैर्यशील मोहिते पाटिल और विधायक अभिजीत पाटिल ही मौजूद थे।
सोलापुर ज़िले में भाजपा ने जहाँ ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू कर दिया है, वहीं अजित पवार गुट के तीन पूर्व विधायकों के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है। इसी तरह, शरद पवार गुट के तीन मौजूदा विधायकों के पार्टी की इतनी महत्वपूर्ण बैठक में व्यवधान डालने के बाद, पार्टी में नाराज़ होने की भी चर्चा है।
अजित पवार गुट के पूर्व विधायकों के बाद, अब इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि क्या शरद पवार गुट के ये तीन मौजूदा विधायक भी पार्टी से नाराज़ होकर कोई नया राजनीतिक रुख़ अपनाएँगे। विधायकों की यह अनुपस्थिति सोलापुर ज़िले की पार्टी राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत है। अब सबकी नज़र इन विधायकों की भविष्य की भूमिका पर है।
अब सबकी नज़र इन विधायकों की भविष्य की भूमिका पर है। जिला अध्यक्ष देशमुख ने बताया कि विधायक उत्तम जानकर आज की बैठक में अनुपस्थित रहे क्योंकि उन्हें एक मामले में दिल्ली जाना था। करमाला विधायक नारायण पाटिल और मोहोल विधायक राजू खरे ने पहले ही पत्र देकर कहा था कि वे बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।
ये भी पढ़े: मुंबई में बुजुर्ग दंपत्ति को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 58 करोड़ रुपए, मामले में 6 और आरोपी गिरफ्तार
जिला अध्यक्ष देशमुख ने बताया कि आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव सोलापुर जिले में महाविकास अघाड़ी के रूप में लड़ा जाएगा। इसके अलावा, आज की बैठक में यह भी तय किया गया है कि प्रत्येक तालुका में स्थानीय गठबंधनों को साथ लिया जाएगा, यदि वे साथ आते हैं। जिला अध्यक्ष देशमुख ने यह भी बताया कि जिला अध्यक्ष शिंदे और सोलापुर जिला प्रभारी पाटिल नवंबर में सोलापुर जिले का दौरा करेंगे।