
सोलापुर में बड़ी विकास योजना (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur IT Park: होटगी में प्रस्तावित आईटी पार्क से संबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गई है। राज्य सरकार की उच्चाधिकार समिति इस प्रस्ताव को मंजूरी देगी। इस प्रकल्प के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। करीब तीन महीने पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आईटी पार्क के लिए उपयुक्त भूमि की खोज कर प्रस्ताव भेजने का आदेश जिला प्रशासन को दिया था।
निर्देशानुसार हिरज, कुंभारी, जुनी मिल और होटगी क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा की गई निरीक्षण प्रक्रिया में होटगी की भूमि को उपयुक्त पाया गया। होटगी स्थित जलसंपदा विभाग की 50 एकड़ भूमि पहले लॉजिस्टिक पार्क के लिए निर्धारित थी, लेकिन अब उसे आईटी पार्क हेतु महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (MIDC) को हस्तांतरित कर दिया गया है।
भूमि हस्तांतरण के लिए MIDC को जलसंपदा विभाग को लगभग 3.5 करोड़ रुपये देने होंगे। वहीं, आंतरिक सड़क, स्ट्रीट लाइट, पानी आदि मूलभूत सुविधाएँ विकसित करने के लिए 37-38 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। लगभग 45,000 कर्मचारियों के काम करने की क्षमता वाला आईटी पार्क डेढ़ वर्ष में तैयार किया जा सकता है, ऐसा जिलााधिकारी आशीर्वाद कुमार ने बताया।
ये भी पढ़े: नागपुर की 27 नगर परिषद-पंचायतों में 2500 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, देर रात तक चली नामांकन प्रक्रिया
होटगी रोड स्थित सिद्धेश्वर सहकारी चीनी कारखाने की 20 KLPD क्षमता वाली डिस्टिलरी को अगले वर्ष 100 KLPD तक बढ़ाया जाएगा। इस प्रकल्प में ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे प्रदूषण और गंध में भारी कमी आएगी। इस संबंध में कारखाना चेयरमैन धर्मराज काडादी ने विस्तृत जानकारी जिलााधिकारी को प्रस्तुत की।
होटगी रोड के हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले विमानों के मार्ग (फनल) में प्रस्तावित आईटी पार्क की इमारत नहीं आती। यहाँ 50 मीटर तक ऊँची इमारतों का निर्माण किया जा सकता है। इस संबंध में हवाई अड्डा प्रशासन की अनुमति भी प्राप्त कर ली गई है। पुणे के हिंजवड़ी की तुलना में होटगी में आईटी कंपनियों के लिए अधिक भूमि और बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।






