पुणे-सोलापुर हाईवे पर बड़ी राहत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pune-Solapur Flyover: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को पुणे-सोलापुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम कम करने के लिए हड़पसर से यवत तक बन रहे फ्लाईओवर को आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी। नए निर्णय के अनुसार अब भैरोबा नाला से यवत तक छह लेन का फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस फैसले से फ्लाईओवर की लंबाई लगभग साढ़े चार किलोमीटर बढ़ जाएगी।पुणे शहर से सोलापुर जाने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे 65 का उपयोग करना पड़ता है।
लेकिन हड़पसर रोड पर तेज शहरीकरण होने की वजह से यहां लगातार भारी ट्रैफिक जाम लगता है। सोलापुर से आने-जाने वाली गाड़ियों के कारण शहर की सीमा पर स्थित यह मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित रहता है। इसी समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने हड़पसर से यवत तक छह लेन का फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव रखा था। जून में हुई राज्य कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और लगभग 5,262 करोड़ रुपये के खर्च को स्वीकृति दी गई।
मंगलवार को मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में हुई इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी की बैठक में पुणे-सोलापुर हाईवे के ट्रैफिक जाम पर विस्तार से चर्चा की गई। जाम की स्थिति में सुधार के लिए फ्लाईओवर की शुरुआत हड़पसर की जगह भैरोबा नाला से करने को मंजूरी दी गई। इससे इसकी कुल लंबाई करीब साढ़े चार किलोमीटर बढ़ जाएगी। फ्लाईओवर का निर्माण महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSIDC) द्वारा बिल्ड, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (BOT) मॉडल पर किया जाएगा।
भैरोबा नाला से हड़पसर तक सबसे अधिक ट्रैफिक जाम लगता है। इस मार्ग पर BRTS का कुछ हिस्सा हटाने के बाद भी स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ है। नए फ्लाईओवर के निर्माण से इस पूरे मार्ग पर दबाव कम होगा और स्थानीय यात्रियों के साथ-साथ हल्के वाहन भी आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। यवत, उरुलीकांचन, पाटस और सोलापुर की ओर जाने वाली गाड़ियों को कम समय में आवागमन की सुविधा मिलेगी। सफर का समय घटेगा, माल ढुलाई तेज होगी और इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: मनपा चुनाव : बीजेपी में उम्मीदवारी के लिए टूटे इच्छुक, पहले ही दिन 1,000 से ज्यादा आवेदन
टोटल रिव्यू