Pune Solapur Highway Accident:पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे (सोर्सः सोशल मीडिया)
Pune Solapur Highway: पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे पर शेतफल गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से एक टू-व्हीलर को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में टू-व्हीलर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण पुणे-सोलापुर हाईवे अब मौत का जाल बनता जा रहा है।
यह हादसा सोमवार (5 तारीख) सुबह करीब 10 बजे सोलापुर-पुणे हाईवे पर शेतफल गांव में फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के पास हुआ। मुंबई से सोलापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार (क्रमांक MH 46 BU 5408) ने मोडनिंब से सिद्धेवाड़ी की ओर जा रहे एक टू-व्हीलर (क्रमांक MH 13 V 6039) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार के सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे वरवडे टोल नाका पर मौजूद डॉ. गोरखनाथ लोंधे एम्बुलेंस से मोहोल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से शेतफल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही वरवडे टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग टीम और मोडनिंब हाईवे पुलिस असिस्टेंस सेंटर के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार और टू-व्हीलर को सड़क के किनारे हटाकर यातायात को सुचारु किया गया।
ये भी पढ़े: अजित पवार की दहाड़, पुणे से ‘कोयता गैंग’ का करेंगे सफाया, कानून-व्यवस्था को बनाया बड़ा चुनावी मुद्दा
इस दुर्घटना में मृत टू-व्हीलर चालक की पहचान युवराज बजरंग शिंदे (उम्र 55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सिद्धेवाड़ी, तालुका मोहोल, जिला सोलापुर का निवासी था। वरवडे टोल नाका पर पेट्रोलिंग स्क्वॉड के प्रमुख संतोष खड़के ने बताया कि घटना की जानकारी मोहोल पुलिस स्टेशन के दुर्घटना विभाग के अधिकारी पवार को दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।