
ऑपरेशन थंडर (सौजन्य-नवभारत)
Operation Thunder: नशीले पदार्थों की बिक्री करने के साथ ही हथियारों के बल पर अपना साम्राज्य जमाने वाले अपराधी नौशाद और इप्पा का साम्राज्य खत्म करने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। इस गैंग की आपराधिक गतिविधियों का पता चलते ही सीपी रवींद्र कुमार सिंगल ने क्राइम ब्रांच सहित तहसील और पांचपावली पुलिस को सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
पुलिस ने डोबीनगर और मोतीबाग परिसर में बने इप्पा-नौशाद गैंग के ठिकानों पर छापेमारी की। उनसे जुड़े पंटरों को भी हड़काया गया। साथ ही अवैध तरीके से झोपड़ी के भीतर महल की तरह बनाए गए मकानों को तोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। गुरुवार को खुद सीपी सिंगल और डीसीपी राहुल मदने ने पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे इलाके का जायजा लिया।
आसपास की संवेदनशील झोपड़पट्टियों में व्यापक कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस कार्रवाई में खुफिया-आधारित पुलिसिंग, सख्त कानून प्रवर्तन और सामुदायिक सुरक्षा का प्रभावी समन्वय देखने को मिला। अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे और अपराध से दूर रखना और संगठित गिरोहों की कमर तोड़ना था।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी नौशाद, इरशाद उर्फ इच्चू और इप्पा और उसके साथियों से जुड़े विभिन्न ठिकानों से गांजा जब्त किया। एनडीपीएस अधिनियम के तहत सघन तलाशी लेकर संबंधित आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की गई। नौशाद के घर से प्रत्यक्ष आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली लेकिन आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध गतिविधियों के संकेत सामने आए जिससे नशा तस्करी नेटवर्क की गहराई उजागर हुई।
जांच में यह भी सामने आया कि नौशाद ने रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर एक बड़ा आरसीसी गैरिज बना रखा था। वहां वाहनों के लिए गुप्त रास्ते, जिम का सामान और अपराध व फरारी में सहायक ढांचा पाया गया। पुलिस ने लोहे का दरवाजा तोड़कर जांच की और पूरे परिसर को सील कर दिया। साथ ही रेल प्रशासन के साथ समन्वय कर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
ड्रग्स तस्करी और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार नौशाद के भाई इच्चू उर्फ इरशाद पीर मोहम्मद खान के घर पर भी दबिश दी गई। बाहर से साधारण झोपड़ी जैसे दिखने वाला उसका मकान भीतर से पूरी तरह वातानुकूलित था। किसी महल की तरह चकाचक दीवारें और फर्नीचर दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें – IndiGo: नवी मुंबई-नागपुर डायरेक्ट फ्लाइट को मिली हरी झंडी, 25 दिसंबर से शुरू होगी सर्विस
उसके घर में पुलिस को इंपोर्टेड वस्तुएं और ब्रांडेड सामान मिला। पुलिस ने ताला तोड़कर तलाशी ली और आगे की कार्रवाई के लिए परिसर सील किया। इस ऑपरेशन में डोबीनगर और पांचपावली क्षेत्र के करीब 20 पेशेवर और फरार अपराधियों को निशाने पर लिया गया। आरोपियों के घरों और आसपास की झोपड़ियों की तलाशी ली गई। भागने के रास्तों को रोकने के लिए गलियों को अस्थायी रूप से बंद किया गया।
नार्कोटिक्स डॉग स्क्वॉड के श्वान मैक्स और सूर्य ने छिपे हुए नशीले पदार्थों की खोज में अहम भूमिका निभाई। आधुनिक तकनीक और पारंपरिक पुलिसिंग के संयोजन से नागपुर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी क्षेत्र में अपराध और नशे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीपी सिंगल ने कहा कि सुरक्षित, नशा मुक्त नागपुर के लिए ऑपरेशन थंडर आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।






