प्रतीकात्मक तस्वीर
Solapur Minor Suicide: महाराष्ट्र के सोलापुर में नीट की तैयारी कर रहे एक 16 वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान शिवशरण भुताली तलकोटी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पुणे के केशवनगर का निवासी था। बताया जा रहा है कि नाबालिग अपनी मां की मौत के बाद से दुखी था। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या करने की वजह बताई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
शिवशरण ने 10वीं में 92 फीसदी अंक प्राप्त किए थे और वह डॉक्टर बनना चाहता था। उसकी मां का भी यही सपना था कि शिवशरण डॉक्टर बने, लेकिन असमय मां की मौत हो जाने के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। बता दें कि तीन महीने पहले पीलिया होने के कारण नाबालिग की मां की मौत हो गई थी। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें : कसारा हाईवे पर 3 वाहनों की भीषण टक्कर, हादसे में 27 घायल, 7 लोग गंभीर
जानकारी के मुताबिक नाबालिग का शव उसके चाचा के घर में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया था। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने आत्महत्या करने की वजह बाताई है। नोट में लिखा , ”मैं शिवशरण हूं। मैं मर रहा हूं, क्योंकि मैं जीना नहीं चाहता। मुझे तभी मर जाना चाहिए था जब मेरी मां चली गईं थी, लेकिन मैं अपने चाचा और दादी का चेहरा देखते हुए जिंदा था। मेरी मां मेरे सपने में आईं थी। मेरी मां ने मुझसे पूछा कि मैं इतना परेशान क्यों हूं और मुझे अपने पास बुला रही है। इसलिए मैंने मरने के बारे में सोचा।”
मृतक ने आगे लिखा ”मैं अपने चाचा और दादी का बहुत आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी बहुत अच्छे से देखभाल की। मेरे जाने के बाद मेरी बहन को खुश रखना। दादी को पापा के पास मत भेजना। सब लोग अपना ख्याल रखना। आपने मुझे मेरे माता-पिता से भी ज्यादा प्यार दिया है।” इस घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। फिलहाल इस मामले में सोलापुर शहर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।