सीएम देवेंद्र फडणवीस (सौ. सोशल मीडिया )
Solapur News In Hindi: सोलापुर-मुंबई उड़ान सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, नई शुरू की गई सोलापुर-मुंबई उड़ान सेवा से सोलापुर क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
आने वाले समय में सोलापुर में रात्रिकालीन लैंडिंग सुविधा और बड़े बोइंग विमान सेवा शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे, जिसके लिए नागरिकों को सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में केंद्रीय विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, ग्रामीण विकास और पंचायत राज राज्यमंत्री जयकुमार गोरे, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, पूर्व मंत्री विधायक सुभाष देशमुख, विधायक विजयराव देशमुख, सचिन कल्याणशेट्टी, देवेंद्र कोठे, पूर्व सांसद जयसिद्धेश्वर स्वामी, पूर्व विधायक नरसिंह मेंघजी, कलेक्टर कुमार आशीर्वाद, कोल्हापुर क्षेत्र के आईजी सुनील फुलारी, सीईओ कुलदीप जंगम, मनपा आयुक्त सचिन ओंबासे, शहर पुलिस आयुक्त एम। राजकुमार, पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, स्टार एयर के संजय घोड़ावत, हवाई अड्डा प्राधिकरण की सहायक प्रबंधक अंजनी कुमारी आदि उपस्थित थे।
फडणवीस ने कहा राज्य सरकार सोलापुर शहर के विकास के लिए प्रयासरत है। जल आपूर्ति पाइपलाइन के लिए एक हजार करोड रुपये का कोष उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, इससे शहर को प्रतिदिन स्वच्छ जल की आपूर्ति ही सकेगी। सोलापुर दक्षिण का प्रवेश द्वार है।
पंढरपुर, तुलजापुर और सोलापुर के धार्मिक स्थल मुंबई से हवाई सेवा के माध्यम से जुड़ने से श्रद्धालुओं की संख्या तीन गुना बढ़ जाएगी। मंत्री गोरे ने कहा सोलापुर के नागरिक कई वर्षों से मुंबई के लिए हवाई सेवा की प्रतीक्षा कर रहे थे। सीएम फडणवीस के सहयोग से यह हवाई सेवा शुरू की जा रही है।
केंद्रीय राज्य मंत्री मोहोल ने कहा सोलापुर-मुंबई हवाई सेवा की नागरिकों की मांग पूरी हो रही है, यह सोलापुर के लोगों के लिए दिवाली का उपहार है। सोलापुर जिले को देवभूमि के रूप में जाना जाता है। यह जिला अपने कपड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
सोलापुर को देश की आर्थिक राजधानी से हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ने से औद्योगिक और कृषि विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत 65 करोड़ रुपये की लागत से हवाई अड्डा टर्मिनल भवन का निर्माण किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हैदराबाद और तिरुपति जैसे शहरों को जोड़ने वाली हवाई सेवाएं निकट भविष्य में शुरू की जाएंगी।
मोहोल ने कहा देश के अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे अधिक हवाई अड्डे चालू हैं और राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पालघर में देश का पहला समुद्री हवाई अड्डा स्थापित करने के प्रयास चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- मनपा चुनाव : मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित,6 नवंबर को जारी होगी प्रारूप मतदाता सूची