श्री संत रोहिदास आर्थिक विकास निगम की स्थिति रामभरोसे (सौजन्यः सोशल मीडिया)
सोलापूर: चर्मकार समुदाय के विकास के लिए राज्य सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत श्री संत रोहिदास चर्मकार विकास निगम है। इस निगम के अधिकारी 8 जिलों सहित एक संभागीय कार्यालय के प्रभारी हैं। इस कारण कार्यालय से एक भी प्रस्ताव समय पर स्वीकृत नहीं हो पाता है।
इसके विपरीत, समुदाय के युवाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसलिए समुदाय द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा है। यदि पूर्णकालिक अधिकारी दिया जाए तो सभी प्रस्ताव समय पर स्वीकृत हो जाएंगे।
इस समुदाय के विकास के लिए स्थापित इस निगम का जिला स्तर पर कार्यालय है। यहां के कार्यालय का प्रभार नागनाथ पवार के पास है। इसके अलावा, वे कोल्हापुर, सांगली, कोंकण विभागीय अधिकारी रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, रायगढ़ आदि कार्यालयों के भी प्रभारी हैं।
8 दिनों में एक बार भी एक कार्यालय में आकर काम करना संभव नहीं है। इस कार्यालय में शहर और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाओं और युवाओं के ऋण और अनुदान के प्रस्ताव समय पर स्वीकृत नहीं होते हैं। इस वजह से प्रस्ताव की जांच के लिए बहुत काम करना पड़ता है।
शिक्षक भर्ती के खिलाफ आदिवासी समुदाय का फूटा गुस्सा, ‘बिरहाड़ मोर्चा’ की नासिक की ओर कूच
यहां कार्यालय प्रमुख न होने के कारण कई काम समय पर नहीं हो पाते। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों की भीड़ लगी रहती है। चूंकि मुंबई, कोंकण और पश्चिम महाराष्ट्र का प्रशासन एक ही अधिकारी के जिम्मे है, इसलिए समय पर प्रस्ताव की मंजूरी नहीं मिल पाती। इसके अलावा, अनुदान भी देरी से मिलता है। फिर बैंक से लोन मिलने में भी देरी होती है। जिला प्रबंधक पूर्णकालिक न होने पर इसका असर उपेक्षित वर्ग पर पड़ता है।