शिवसेना विधायक नीलेश राणे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nilesh Rane News: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला दर्ज किया गया है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संदीप उर्फ बाबा परब के खिलाफ धारा 171 के तहत मालवण पुलिस ने संज्ञेय अपराध दर्ज किया है। इस बीच सोमवार देर रात पुलिस की छापेमारी के दौरान भाजपा के एक पदाधिकारी की कार में डेढ़ लाख रुपए की नकदी बरामद होने के बाद क्षेत्र में सियासी माहौल गरमा गया।
मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक निलेश राणे रात में ही पुलिस थाने पहुंच गए और भाजपा पदाधिकारियों तथा प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर आरोप लगाए। राणे ने आरोप लगाया कि पुलिस जांच में देरी कर रही है और एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने फिर से दोहराया कि भाजपा चुनाव में पैसे का दुरुपयोग कर रही है।
सोमवार रात प्रचार समाप्त होने के बाद मालवण पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान देवगड की एक कार में लाखों रुपए की नकदी मिली। पुलिस ने कार सहित पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ के लिए आए भाजपा पदाधिकारी संदीप परब के खिलाफ भी पुलिस ने अलग धारा के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी मिलते ही आक्रोशित विधायक निलेश राणे कार्यकर्ताओं के साथ मालवण पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी भाजपा के हैं और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। पहले मैंने संबंधितों को पकड़कर दिया, लेकिन उल्टा मुझ पर ही मामला दर्ज किया गया। अब इन तीनों पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए, तब तक मैं यहां से नहीं हटूंगा।
मंगलवार को विधायक राणे ने जिलाधिकारी तृप्ति घोडमिसे और निर्वाचन आयोग के अधिकारी सूर्यकांत पाटिल से उनके कक्ष में मुलाकात की। उन्होंने मालवण में भाजपा कार्यकर्ताओं के पास मिली रकम पर आगे क्या कार्रवाई हुई, इस बारे में अधिकारियों से जवाब मांगा। राणे ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो वह वकीलों से सलाह लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे और निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को प्रतिवादी बनाएंगे।
यह भी पढ़ें:- चुनावी हिंसा के बहाने अजित पवार का शिंदे सेना पर हमला, गोगावाले को दी चेतावनी, कहा- लोकतंत्र में…
उप-विभागीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि परब के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 50, 177 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 171 के तहत कार्रवाई की गई है। परब की कार में नंबर प्लेट नहीं थी और गाड़ी में भाजपा के चिन्ह वाली सामग्री बरामद हुई है।
निर्वाचन निर्णय अधिकारी ने कहा कि बरामद रकम पुलिस टीम ने अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने इसका पंचनामा तैयार किया है और जिला नियंत्रण समिति को सूचित किया गया है। गाड़ी पुलिस की कब्दे में है। मतदान से पहले मध्यरात्रि में हुए इस हाई-वोल्टेज ड्रामे ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है।