मुंबई: एक तरफ कई मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) और बीजेपी (BJP) का उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray Faction) से तीखी बहस हो रही हैं। दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) इन विवादों से दूर होकर अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं। मंगलवार को उन्होंने मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में अपने सभी प्रमुख नेताओं के साथ एक ख़ास बैठक की। जिसमें पार्टी के आंतरिक चुनाव के अलावा स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों और राज्य में पार्टी के विस्तार पर मंथन किया गया।
मीटिंग खत्म होने के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में आंतरिक चुनाव के अलावा पार्टी को मजबूत बनाने पर व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की अगुवाई में नेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर अप्रैल और मई महीने में आयोजित किए जाएंगे। पाटिल ने यह भी कहा कि पार्टी के भीतर तालुका, जिला स्तर पर डेढ़ महीने में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे।
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने बताया कि पार्टी में पहली बार विभागीय स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे। हमारे नेता अगले दो महीने में सभी जिलों का दौरा करेंगे। यह पार्टी के विकास का कार्यक्रम है। जिसे एक योजनाबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। एनसीपी की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, विधानसभा में नेता विपक्ष अजीत पवार, छगन भुजबल, दिलीप वालसे पाटिल, जितेन्द्र अह्वाड, अनिल देशमुख और धनंजय मुंडे समेत कई नेता मौजूद रहे।