शिंदे विधायक संजय गायकवाड़
Maharashtra Politics: बीजेपी नीत महायुति की सरकार की विधानसभा चुनाव 2024 में वापसी करानेवाली ‘मुख्यमंत्री माझी लाडली बहिण’ (लाडली बहन) योजना के कारण सरकार के खस्ताहाल होने के दावे अब तक कई लोग कर चुके हैं। लेकिन अब इस बारे में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी के ‘घूंसामार’ विधायक संजय गायकवाड ने जो बयान दिया है, उसके महायुति सरकार के संकट में होने के ही संकेत मिल रहे हैं।
गायकवाड ने कहा है कि कुछ लोकप्रिय योजनाओं के कारण राज्य सरकार को इन दिनों मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 10 महीनों में सरकार ने किसी भी विधायक को कोई फंड नहीं दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जल्द ही हमारी स्थिति सुधर जाएगी और राज्य की स्थिति भी सामान्य हो जाएगी।
विधायक संजय गायकवाड का विवादों से पुराना नाता रहा है। गायकवाड़ ने कुछ दिन पहले राज्य में पुलिस बल की कार्यकुशलता पर सवाल उठाया था। उनके इस बयान के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने विधायकों को सोच-समझकर बोलने की नसीहत भी दी थी। इसी तरह विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान गायकवाड ने विधायक निवास के कैंटीन कर्मचारी को पीट दिया था। इतना ही नहीं, विधायकों के फंड वाले विवाद से पहले गायकवाड ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर भी विवादित बयान दिया था।
यह भी पढ़ें- फिर बिगड़े शिंदे के विधायक के बोल, गायकवाड़ बोले- आपने 2 हजार में बेचा अपना वोट
उद्धव के नेतृत्व में सोमवार को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) ने महायुति सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी एवं विवादित नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जनाक्रोश आंदोलन किया था। इस दौरान यूबीटी कार्यकर्ताओं ने महायुति सरकार के कथित भ्रष्ट मंत्रियों एवं विवादित नेताओं की तरह हुलिया बनाकर तथा पोशाक धारण करके प्रदर्शन में आए थे।
UBT कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी नकल के सवाल पर गायकवाड ने कहा था कि मेरी नकल कोई नहीं कर सकता है। मैं ओरिजनल हूं, यूबीटी के बाप भी मेरी नकल नहीं कर सकते हैं। लेकिन जब विपक्ष आक्रामक हुआ तो गायकवाड ने यू-टर्न ले लिया। उन्होंने मीडिया पर बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं कहा था। बालासाहेब को हमारे लिए भगवान हैं।
विधायक संजय गायकवाड के दावे को उन्हीं की पार्टी के नेता एवं महायुति सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सिरे से खारिज कर दिया। गायकवाड़ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री सरनाईक ने कहा है कि सभी विधायकों को नियमित रूप से धन दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यदि आप मुझसे मेरे विभाग के बारे में पूछें तो एसटी डिपो, एसटी स्टैंड या कुछ अन्य चीजों के लिए धन की व्यवस्था की जा रही है। इसलिए, मुझे धन की कोई कमी नजर नहीं आई है।