Ratnagiri में नमाज के दौरान मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़!
रत्नागिरी: महाराष्ट्र के रत्नागिरि से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। 14 मार्च यानी आज होली का त्योहार मनाया जाना है, इससे 2 दिन पहले एक उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर शिमगा उत्सव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग मस्जिद के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं, और पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी दिख रही है।
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 12 मार्च का बताया जा रहा है। दरअसल रत्नागिरि के राजापुर में होली से एक दिन पहले उत्सव मनाने की परंपरा है, जिसमें हजारों लोग भाग लेते हैं। बुधवार को भी इसी तरह का आयोजन किया गया, लेकिन इस बार ये उत्सव विवादों में घिर गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शिमगा (एक लकड़की का स्ट्रक्चर) को उठाए लोग जब मस्जिद के पास पहुंचे तो उन्होंने परिसर में घुसने की कोशिश की।
शिमगा लगभग 3 से 4 फीट तक मस्जिद के गेट के अंदर चला गया। ऐसे आरोप लग रहे हैं कि पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश भी नहीं की। मस्जिद के अंदर मौजूद कुछ लोगों ने गेट अंदर से बंद कर दिया, जिससे बड़ा विवाद टल गया। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। हालांकि, अभी तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Cheers!! Happy Holi 🌈🌈 to all my friends.
Let there be peace and harmony?
Look at the sadist mob that derives pleasure from attacking a mosque in Rajapur, Ratnagiri, Maharashtra, yesterday in the presence of POLICE.., there may be many more such incidents today.
My dear… pic.twitter.com/ihPspT0wIT
— Shamila Siddiqui (@rebelioushamila) March 14, 2025
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सोशल मीडिया पर इस हरकत की खूब आलोचना हो रही है। यूजर्स का कहना है कि कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, ये बेहद निंदनीय है। प्रशासन को इस घटना की गंभीरता से जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और समाज में सौहार्द बना रहे।