राज-उद्धव गठबंधन पर आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान
मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर हैं। इस बीच आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान आया है। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले किसी भी दल का साथ देने को तैयार हैं।
आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर किया हमला
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मुंबई और महाराष्ट्र को ‘निगलने’ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र के साथ लगातार अन्याय कर रही है।
जो मराठी लोगों के हित में काम करेगा उसे हमारा साथ मिलेगा
आदित्य ठाकरे ने कहा, कि हम लगातार यह बात कहते आ रहे हैं। हम किसी भी व्यक्ति या दल के साथ काम करने को तैयार हैं, जो महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हित में काम करने को तैयार हो। बदलाव लाना हमारी जिम्मेदारी है। जो भी पार्टी महाराष्ट्र के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही है, उसे एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए।
जूनियर नेता को भेजकर बड़ी गलती
कुछ समय पहले राज ठाकरे की मनसे के सीनियर नेता प्रकाश महाजन ने शर्त रखी थी कि अगर शिवसेना यूबीटी मनसे के साथ आना चाहती है तो आदित्य ठाकरे को खुद आकर राज ठाकरे से मिलना होगा। मनसे नेता ने कहा था कि वह चाहते हैं कि शिवसेना यूबीटी इस मुद्दे को गंभीरता से ले। अगर उद्धव ठाकरे गुट किसी जूनियर नेता को भेजते हैं तो राज ठाकरे भी ऐसा ही करेंगे।
इसके बाद शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना में राज और उद्धव ठाकरे की साथ वाली तस्वीर ने हलचल मचा दी थी। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा था कि महाराष्ट्र की जनता के मन में जो है, वही होगा।