राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे (pic credit; social media)
Maharashtra Politics: पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के साथ आने की अटकलें विगत कुछ महीनों से लगाई जा रही हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि राज की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) तथा उद्धव की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) मुंबई मनपा सहित महाराष्ट्र की अन्य निकायों के चुनाव मिलकर लड़ सकते हैं।
अब दोनों भाइयों ने इस दिशा में पहला कदम आगे बढ़ा दिया है। जानकारी मिल रही है कि मनसे और यूबीटी बेस्ट पतपेढी (क्रेडिट सोसायटी) का चुनाव मिलकर लड़ने की तैयारी कर रही है।
बेस्ट पतपेढी का चुनाव 18 अगस्त को होना है। बताया जा रहा है कि इस चुनाव में यूबीटी की बेस्ट कामगार सेना और मनसे कर्मचारी सेना मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र के लोगों का मानना है कि इस मुद्दे पर साथ आए ठाकरे बंधु अगर साथ आते हैं तो महाराष्ट्र में सत्ता बना सकते हैं। ऐसे में बेस्ट कामगार सेना के अध्यक्ष सुहास सामंत ने एक पर्चा जारी कर चर्चाओं को हवा दे दी है। पर्चे में ‘ठाकरे ब्रांड’ का जिक्र है और बेस्ट कार्यकर्ताओं की पतपेढ़ी के चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें- राज ठाकरे ने फिर उठाया मराठी बनाम बाहरी का मुद्दा, कहा-कोई जमीन खरीदने आए तो…
लोकसभा चुनाव में यूबीटी का निराशाजनक प्रदर्शन तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में यूबीटी के साथ-साथ मनसे की हुई दुर्गति के बाद महाराष्ट्र में ठाकरे ब्रांड के खतरे में होने की अटकलें जोर पकड़ने लगी थीं। ऐसे में बॉलीवुड के निर्माता एवं अभिनेता महेश मांजरेकर के यू-ट्यूब चैनल को दिए साक्षात्कार में राज ने पहली बार मतभेद भुलाकर उद्धव के साथ आने की तैयारी दर्शाई थी। उनके ऑफर पर उद्धव ने भी सकारात्मक प्रतिसाद दिया था।
इसके बाद दोनों भाई हिंदी बनाम मराठी आंदोलन में साथ आए। दोनों 19 साल बाद कोई सियासी मंच साझा किया था। तो वहीं 19 साल के बाद राज ने उद्धव को जन्मदिन की बधाई दी और इसके लिए उन्होंने 13 साल बाद ‘मातोश्री’ में कदम रखा था। इसी तरह बीते सप्ताह बांद्रा-पश्चिम स्थित ‘रंग शारदा’ में राज ने अपने कार्यकर्ताओं को यूबीटी के साथ मनो मिलन का संदेश देते हुए कहा था कि जब 20 साल बाद हम दोनों भाई साथ आ गए हैं तो आप लोग क्यों लड़ते हो?