मुंबई-गोवा राजमार्ग पर बस में लगी आग (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Bus catches fire on Mumbai-Goa highway: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मुंबई-गोवा राजमार्ग पर एक निजी लग्जरी बस में आग लग गई। इस वक्त बस में करीब 44 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि उसमें सवार 44 यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पोलादपुर इलाके में काशेडी सुरंग के पास शनिवार देर रात लगभग 2 बजे हुई। उन्होंने बताया कि बस का एक टायर फटने के बाद बस चालक को गड़बड़ी की आशंका हुई और उसने तुरंत बस में सो रहे यात्रियों को तत्काल बस से उतरने को कहा। यह बस 44 यात्रियों को लेकर मुंबई से सिंधुदुर्ग जिले के मालवण जा रही थी।
अधिकारी ने बताया कि काशेडी सुरंग से पहले एक टायर फट गया और बस में आग लग गई। इसके बाद चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए और सभी यात्रियों को तुरंत बस से नीचे उतरने को कहा। उन्होंने बताया कि जब तक यात्री बस से उतरते, आग बस के अन्य हिस्सों में फैल गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने राजमार्ग के दोनों ओर यातायात रोककर सुरक्षा घेरा बना दिया।
यह भी पढ़ें – लीबिया-इराक-सीरिया मॉडल अपना रहे मोदी-शाह, ‘वोट चोरी’ पर भड़के संजय राउत, बोले- लोकतंत्र की हत्या…
अधिकारी ने बताया कि इसी बीच, बस के डीजल टैंक में विस्फोट हो गया, लेकिन तब तक सभी यात्री सुरक्षित स्थान पर पहुंच चुके थे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने रात तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया, और उसके बाद राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात फिर से शुरू कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में पोलादपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)