मनसे कार्यकर्ताओं ने पनवेल में बार पर किया हमला (सोर्स: सोशल मीडिया)
MNS Workers Attacked Dance Bar In Panvel: मराठी को लेकर मारपीट के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं एक नया बवाल मचाया है। मनसे कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात पनवेल स्थित एक डांस बार में तोड़फोड़ की। शनिवार रात करीब 12 बजे मनसे कार्यकर्ताओं ने पनवेल स्थित ‘नाइट राइडर’ बार पर धावा बोला। पता चला था कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से कुछ ही दूरी पर स्थित यह बार देर रात तक खुला रहता था। इसके बाद लाठी-डंडों से लैस गुस्साए मनसे कार्यकर्ता वहां पहुंचे और बार में तोड़फोड़ की।
यह घटनाक्रम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के हालिया बयान के बाद देखने को मिला, जिसमें उन्होंने रायगढ़ जिले में ‘डांस बार’ के प्रसार पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। राज ठाकरे ने शनिवार को रायगड में डांस बारों की बढ़ती संख्या की कड़ी आलोचना की। शेतकरी कामगार पार्टी के वार्षिकोत्सव में बोलते हुए राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी थे।
वारयल वीडियो में दिख रहा है कि मनसे समर्थक कुछ लोग हाथ में लाठी-डंडे लेकर ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की जय’ के नारे लगाते हुए बार तक पहुंचते है और अचानक हमला कर देते है।
VIDEO | Maharashtra: MNS workers allegedly vandalised Night Rider Dance Bar in Panvel last night. More details awaited. (Source: Third party) (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/BBCbSyEiPP — Press Trust of India (@PTI_News) August 3, 2025
रायगड छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी है। जिले का नाम उस किले के नाम पर पड़ा जहां से महाराजा ने शासन किया था। ऐसे में राज ठाकरे ने सभा में कहा था कि छत्रपति शिवाजी के पवित्र स्पर्श से पवित्र रायगड जिले में सबसे ज्यादा डांस बार हैं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में कमजोर पड़ा मानसून, गर्मी और उमस से लोग हो रहे परेशान
मनसे प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि यह रायगड जिला है, शिव छत्रपति की राजधानी में डांस बार खुल रहे हैं। खैर, इन सारे डांस बारों का मालिक कौन है? अमराठी लोग हैं। यहां-वहां मराठी लोगों को निचोड़ा जा रहा है।
राज ठाकरे ने आगे कहा कि जब तुम्हें लगे कि तुम्हारे कामों से महाराष्ट्र को नुकसान पहुंच रहा है, तब होश में आना। कान और आंखें मत बंद करो। हमारे आसपास जो हो रहा है, उस पर ध्यान दो, वरना आगे चलकर हमें पछतावे से सिर पीटना पड़ेगा।
राज ठाकरे के भाषण का असर कुछ ही घंटों में दिखाई देने लगा। शनिवार देर रात पनवेल में मनसे समर्थकों ने डांस बार पर हमला किया। लाठी-डंडों से लैस गुस्साए मनसे कार्यकर्ता वहां पहुंचे और बार में तोड़फोड़ की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)