सातारा में पंचगनी के पास‘डांस बार' पर छापा (सौजन्यः सोशल मीडीया)
सातारा: जिंदगी एक बार ही मिलती है और इसे खुलकर जीना चाहिए। जिंदगी का हर पल दिल खोलकर जीना चाहिए। सही तो है… लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कानून-कायदों को ताक पर रखकर और गैरकानूनी कृत्य कर यह आनंद लिया जाए। फिलहाल तो कानून का चाबुक चलेगा ही। और कानून का चाबुक फिर जिंदगी ही बिगाड़ देता है। कुछ ऐसा ही एक वाक्या महाराष्ट्र से सामने आया है।
महाराष्ट्र के पर्यटन स्थल पंचगनी के निकट एक होटल में महिलाओं द्वारा अश्लील नृत्य किए जाने के मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सातारा जिले के भीलर स्थित होटल हीराबाग का मालिक भी आरोपियों में शामिल है।
भारतीय दंड संहिता, महाराष्ट्र होटल, रेस्तरां और बार रूम में अश्लील नृत्य निषेध तथा महिलाओं की गरिमा की रक्षा अधिनियम, 2016 के साथ-साथ महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
सातारा पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि होटल में ‘बार डांसर’ के रूप में काम करने वाली महिलाओं की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को छापेमारी की गई। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘करीब 12 महिलाएं गायिकाओं और वेटर के रूप में, छोटे कपड़े पहनकर, करीब 20 ग्राहकों के सामने अश्लील नृत्य कर रही थीं।”
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 25 लाख रुपये से अधिक कीमत के संगीत उपकरण, मोबाइल फोन और एक कार जब्त की गई है। मामले में जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि इन महिलाओं को कहां से लाया गया था। उन्होंने कहा कि ‘काउंसलिंग’ के बाद महिलाओं को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)