पुणे में निजी बस में लगी आग (सौजन्य-सोशल मीडिया)
पुणे: महाराष्ट्र में गर्मी बढ़ते ही जा रही है। बढ़ते तापमान के चलते आए दिन आग लगने की खबर सामने आ रही है। इस दौरान पुणे के नजदीक बाहरी इलाके में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक निजी बस में संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
अब तक की सामने आई जांच में पुलिस का मानना है कि बस में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय बस में सवार सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर के समय खेड़ शिवपुर के पास घटित हुई।
जैसे ही वाहन से धुआं निकलने लगा, चालक ने सतर्कता बरती और बस रोककर यात्रियों को तुरंत नीचे उतार दिया। राजगढ़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, “पूरी बस आग की चपेट में आ गई, हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।” अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इससे पहले भी पुणे से आग लगने की कई खबरें सामने आ चुकी है। इससे पहले पुणे के धनकवाड़ी इलाके में को चाय की एक दुकान में आग लगने से वहां काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चाय की दुकान पर व्यक्ति का पहला ही दिन था। अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम करीब सवा चार बजे हुई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर से रिसाव के कारण आग लगी होगी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुकान में आग लगने के समय एक नया कर्मचारी दूध गर्म कर रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि आज (रविवार को) ही काम पर आया कर्मचारी अंदर फंस गया और बेहद बुरी तरह झुलस गया। दमकल कर्मियों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)