पुणे जिला कलेक्टर कार्यालय (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: राज्य सरकार द्वारा घोषित 150 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत, जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं और पहलों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है और अनुकंपा आधार पर नियुक्ति इस कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण पहल बन गई है।
जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी के मार्गदर्शन में इस पहल को गति दी गई है और इससे जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों को आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध होगा और दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जिला कलेक्टर कार्यालय में एक विशेष बैठक में उम्मीदवारों को सरकारी निर्णयों, नियमों और नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
उम्मीदवारों की वरीयता निर्धारित करने के बाद, नियुक्ति हेतु संबंधित विभागों को अनुशंसाएं भेज दी गई हैं। इसके अनुसार विभागीय स्तर पर दस्तावेजों का सत्यापन पूरा करने और पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया चल् रही है।
ये भी पढ़ें :- Pune City में भारी वाहनों के लिए समय प्रतिबंध, बावजूद अक्सर उल्लंघन
समूह- ए पदों की प्रतीक्षा सूची में शामिल 162 अभ्यर्थियों में से 97 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की जा चुकी है तथा समूह ड पदों की प्रतीक्षा सूची में शामिल 241 अभ्यर्थियों में से 147 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अतिरिक्त, 46 और अभ्यर्थियों की अनुशंसाएं कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से अन्य नियुक्ति प्राधिकारियों को भेज दी गई हैं। जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य सरकार के 150 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाकर पात्र अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराना है।