पुणे की सब्जी मंडी (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे के गुलटेकड़ी स्थित मंडी में रविवार को आवक कम होने के कारण सातारी अदरक, भिंडी, टमाटर, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च और मटर के दामों में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
व्यापारियों ने बताया कि अन्य सभी प्रकार के फलों और सब्जियों के दाम स्थिर रहे। दूसरी ओर दशहरे के चलते फूलों के दाम चढ़ने की संभावना है। वहीं बारिश के चलते फलों की मांग घटी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी गुलटेकड़ी स्थित मंडी में लगभग 80 ट्रक फल और सब्जियां पहुंची।
वहीं कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश से 24 से 25 टेंपो हरी मिर्च, इंदौर से 5 से 6 टेंपो गाजर, कर्नाटक से 2 टेंपो गोभी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से 2 से 3 टेंपो शेवगा, तमिलनाडु से 150 से 160 क्रेट तोतापुरी कैरी, कर्नाटक से 3 टेंपो बेवड़ा, गुजरात से 5 से 6 टेंपो मूंगफली, मध्य प्रदेश से लगभग 10 से 12 टेंपो लहसुन और इंदौर, आगरा और स्थानीय क्षेत्रों से 30 से 40 टेंपो आलू की आवक हुई है।
स्थानीय क्षेत्र से लगभग 400 से 500 बोरे सातारी अदरक, 5 से 6 ट्रक भिंडी, 3 से 4 ट्रक अमरूद, 6 से 7 हजार क्रेट टमाटर, 2 से 3 ट्रक हरी मिर्च, 5 से 6 ट्रक खौरा, 7 से 8 ट्रक फूलगोभी, 3 से 4 ट्रक गाजर, 4 से 5 टुक पत्तागोभी, 7 से 8 ट्रक शिमला मिर्च, 50 ट्रक मूंगफली, 400 से 500 ट्रक मटर, 10 से 12 ट्रक लाल कहू, लगभग 50 से 60 ट्रक प्याज और 2500 ट्रक आलू की आवक हुई, ऐसी जानकारी मार्केट यार्ड के
प्याजः 80-130 रुपये, आलू 130-220, नया आलू 170 220, लहसुन: 250-800, अदरक सातारी: 300-600, भिंडी 600-800, अमरूद: 600-800, टमाटर 250-350, दोडका: 250-350, हरी मिर्च 250-350, कडू: 100-150, खीरा 150-200, करली। हरा 250-300, सफेद 200-220, पापड़: 400-450, फूलगोभी 150-200, गोभी 150-220, बैगन 300-500, शिमला मिर्च: 800-1200, शेवगाः 1000-1100, गाजर 250-350, चुकंदर 150-160, अरवी: 200-250, मूंगफली: 400-450, मटर: 1500 से 2000, लाल कडू: 100-150, तोतापुरी कैरी: 500-600, सूरनः 180-200, मक्का मुट्टा: 50-100, नारियल (सेकडा): 1000-1600 रुपये।
ये भी पढ़ें :- आलंदी में बकायेदारों के लिए राहत, संपत्ति कर जुर्माने पर मिलेगी 50% से 100% छूट
नीबू (प्रति बोरी): 150-500 रुपये, मोसंबी (तीन दर्जन): 120-240, (चार दर्जन): 30-90। संतरा (10 किली): 150-600, अनार (प्रति किली): केसर: 50-150, गणेश: 5-25, तरबूज: 7-12, खरबूज 20-30, पपीताः 12-30, विक्कू (दस किली): 100-600, अमरूद (20 किलो): 300-500, अनानास (एक दर्जन) 100-600, सीताफल (एक किलो): 15-100, बेर (10 किलो): चमेली 220-270, चेक नट 600-800 रुपये।