कात्रज-देहु बायपास (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर कात्रज-देहू रोड बाईपास पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के बाद पहले दिन बुधवार को वाहन चालकों को राहत मिली। दिन भर इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं हुई और ट्रैफिक सुचारू रहा।
ट्रैफिक पुलिस ने भीड़भाड़ वाले समय में जाम को कम करने के लिए समय के अनुसार टुक और अन्य भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। ट्रैफिक पुलिस के नए शेड्यूल के अनुसार भारी वाहनों पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सतारा से मुंबई की ओर जाने वाले बाईपास मार्ग पर और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक मुंबई से सतारा की ओर जाने वाले बाईपास मार्ग पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके तहत नवले पुल, मुठा नदी पुल, वारजे पुल, हिंजवडी और ताथवडे जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया गया है।
राजमार्ग पुलिस अधीक्षक विक्रांत देशमुख ने कहा है कि भारी वाहन चालकों को इन प्रतिबंधी की पूर्व सूचना दी गई थी इसलिए अधिकांश चालकों ने स्वेच्छा से बाईपास छोड़ दिया, लेकिन कुछ वाहन पहली लेन पर आ गए लेकिन तैनात कर्मियों ने उन्हें किवले की ओर आगे भेज दिया। शाम को वारजे पुल के पास एक ट्रक में अस्थायी खराबी आने से मामूली ट्रैफिक जाम लगा, लेकिन कुल मिलाकर ट्रैफिक व्यवस्थित रहा।
ये भी पढ़ें :- Pune News: किसानों के हक में शरद पवार का ऐलान, बोले- जबरदस्ती की तो परियोजना रोकेंगे!
चालक मनप्रीत सिंह ने कहा है कि पुलिस को इस नियन को नियमित और प्रभावी ढंग से लागू करना चाहिए, नए बदलाव से ट्रैफिक जाम से राहत मिली है। कात्रज से हिंजवडी स्थित कार्यालय पहुंचने में हर दिन डेढ़ से दो घंटे लगते थे। आज पौन घंटे में पहुंच गया, यह प्रतिबंध जारी रहना चाहिए।