पुणे न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Pimpri Chinchwad Crime News: पिंपरी-चिंचवड में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उस वक्त खड़े हो गए, जब जिले से तड़ीपार किया गया एक अपराधी शहर में खुलेआम घूमता मिला और उसने नाबालिग से दुष्कर्म जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दे दिया।
मामले की जांच के बाद आरोपी पर नजर रखने में चूक सामने आने पर संबंधित पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, भोसरी एमआईडीसी क्षेत्र का कुख्यात अपराधी फारुख सत्तार शेख (25) दो वर्षों के लिए जिले से बाहर किया गया था।
इसके बावजूद वह पिछले करीब दो महीनों से आलंदी इलाके में अवैध रूप से रह रहा था। 18 दिसंबर को दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पूरे मामले की समीक्षा शुरू की गई।
अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा लागू की गई ‘आरोपी दत्तक योजना’ के तहत हर तड़ीपार अपराधी की जिम्मेदारी एक तय पुलिसकर्मी को सौंपी जाती है। फारुख शेख की निगरानी की जिम्मेदारी कांस्टेबल भागवत शेप के पास थी। आरोपी की मौजूदगी का समय रहते पता न लगा पाने और ड्यूटी में गंभीर लापरवाही के चलते पुलिस उपायुक्त ने कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें :- Pune Municipal Election: पुणे सियासत में उथल-पुथल, धंगेकर की अजित पवार से मुलाकात ने बढ़ाई अटकलें
यह मामला अकेला नहीं है। बीते कुछ दिनों में शहर के अलग-अलग इलाकों से कई तड़ीपार अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने केतन शिंदे, रोहित हिरे और दिनेश माने को पिस्तौल और कारतूस के साथ पकड़ा, जबकि स्वप्नील येडते और अक्षय शिंदे धारदार हथियार लेकर दहशत फैलाते हुए गिरफ्तार किए गए। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।