मुंबई-पुणे गणेश विसर्जन सख्त ट्रैफिक कंट्रोल (pic credit; social media)
Ganesh immersion in Mumbai-Pune: अनंत चतुर्दशी के मौके पर महाराष्ट्रभर में गणपति विसर्जन धूमधाम से चल रहा है। लाखों भक्त सड़कों पर उमड़े हैं, वहीं सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। पुणे पुलिस ने शनिवार को देर रात एक बड़ी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कई प्रमुख मार्गों को बंद करने और डायवर्जन लागू करने का ऐलान किया गया।
पुलिस ने बताया कि भीड़ और वाहनों के दबाव को देखते हुए सार्वजनिक परिवहन और निजी वाहनों के लिए अलग-अलग वैकल्पिक मार्ग तय किए गए। जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं ताकि जुलूस निर्बाध गति से निकल सके और आम नागरिकों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
दिलचस्प बात यह रही कि इस बार विसर्जन जुलूस ने रिकॉर्ड रफ्तार पकड़ी। पुलिस और आयोजकों के तालमेल का असर यह हुआ कि पुणे के पाँच प्रमुख “मनाचे गणपती” अल्का चौक तक तय समय से पहले यानी सुबह 6 बजे से पहले ही पहुँच गए। यह पिछले सालों की तुलना में कहीं तेज़ है। प्रशासन का दावा है कि इस बार डीजे बंद होने के बावजूद जुलूस में कोई बड़ी रुकावट नहीं आई।
इसे भी पढ़ें- पुणे में गणेश विसर्जन शोभायात्रा का अनोखा नजारा, 20 घंटे तक जारी रहा बप्पा का सफर
ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक शिवाजीनगर, शनिवारवाडा, अल्का चौक और लक्ष्मी रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। वहीं, एसटी और पीएमपीएमएल बसों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया।
भीड़ को काबू में रखने के लिए कई संवेदनशील चौक पर बैरिकेडिंग की गई और पुलिसकर्मी लगातार फ्लो मॉनिटर करते रहे। पुलिस का कहना है कि गणेश विसर्जन के दौरान सबसे बड़ी चुनौती भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक नियंत्रण होती है, लेकिन इस बार प्रशासन और गणपति मंडलों के बीच बेहतरीन समन्वय दिखा।
पुणे पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा और सुविधा दोनों ही प्राथमिकता हैं ताकि गणपति बप्पा को भक्त खुशी और शांति से विदाई दे सकें।
मुंबई में भी इसी तरह के इंतजाम किए गए हैं। कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है और समुद्र किनारे विसर्जन स्थलों पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।