सुनेत्रा पवार और शरद पवार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Sharad Pawar Statement: महाराष्ट्र की राजनीति में दोनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संभावित विलय को लेकर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के एक साथ आने को लेकर चर्चा अजित पवार के साथ चल रही थी, लेकिन उनके निधन के बाद यह प्रक्रिया फिलहाल रुक गई है।
शरद पवार ने साथ ही सुनेत्रा पवार के डिप्टी CM पद की शपथ को लेकर भी अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, “सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के निर्णय के बारे में मुझसे कोई चर्चा नहीं हुई। इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। यह उनकी पार्टी का निर्णय होगा।”
शरद पवार ने बताया कि पिछले चार महीनों से एनसीपी के दोनों धड़ों के विलय को लेकर जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच बातचीत चल रही थी। उन्होंने कहा, “चर्चा सकारात्मक दिशा में बढ़ रही थी और 12 तारीख को सार्वजनिक घोषणा की भी संभावना थी, लेकिन अब वह चर्चा ठहर गई है।”
शरद पवार ने अजित पवार को कुशल, प्रतिबद्ध और जनहितकारी नेता बताते हुए कहा, “अजित पवार जनता की समस्याओं को गहराई से समझते थे और न्याय सुनिश्चित करने की कोशिश करते थे। बारामती की जनता हमेशा उनके साथ खड़ी रही। अपने दायित्वों के निर्वहन में उन्होंने कभी कमी नहीं छोड़ी।”
Baramati, Maharashtra: On reports that Sunetra Pawar (wife of Ajit Pawar) will take oath as Deputy CM, NCP (SP) chief Sharad Pawar says, “No. The party must have decided. I think few people have made such decisions, such as Praful Patel and Sunil Tatkare… The party must have… pic.twitter.com/0IZPCR5tsz — IANS (@ians_india) January 31, 2026
यह भी पढ़ें – ‘कटहल जैसे सख्त, भीतर से बेहद मुलायम थे दादा’-अजित पवार के निधन पर रोहित पवार का छलका दर्द
उन्होंने आगे कहा कि अजित पवार के निधन से सभी को गहरा आघात पहुंचा है, लेकिन यह समय मजबूती से आगे बढ़ने का है। उन्होंने कहा कि अब हमें जनता के दुख-दर्द को कम करने के लिए काम करना होगा और उनके मूल्यों को आगे बढ़ाने का काम करना होगा, जिनके साथ उन्होंने सेवा की है। मुझे विश्वास है कि पवार परिवार की नई पीढ़ी उनकी विरासत को आगे बढ़ाएगी।
सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण को लेकर शरद पवार ने साफ कहा कि, “अस्थि विसर्जन तक सुनेत्रा हमारे साथ थीं, लेकिन उपमुख्यमंत्री पद को लेकर हमारी कोई बातचीत नहीं हुई।”
इस बयान के बाद साफ है कि दोनों NCP के विलय पर फिलहाल विराम है और सुनेत्रा पवार के राजनीतिक कदम को लेकर अंतिम निर्णय उनकी पार्टी के स्तर पर ही लिया गया है।