प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Samarth Crop Care Fraud Case: पुणे शहर में निवेशकों को अधिक मुनाफे का सपना दिखाकर ठगी करने के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है।
समर्थ क्रॉप केयर कंपनी के माध्यम से निवेशकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में आर्थिक अपराध शाखा (EOW), पुणे शहर ने कंपनी के मालिक प्रशांत अनिल गवली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने निवेशकों को प्रति माह 5 प्रतिशत मुनाफा और 5 प्रतिशत मूलधन वापसी का आश्वासन देकर कुल 10 प्रतिशत रिटर्न देने का लालच दिया था। इस झांसे में आकर कई लोगों ने बड़ी रकम कंपनी में निवेश की, लेकिन तय समय पर न तो मूलधन वापस मिला और न ही कोई लाभ दिया गया।
इस पूरे मामले की शुरुआत हडपसर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक महिला शिकायत से हुई। शिकायत के आधार पर जब जांच की गई, तो आरोपी की संलिप्तता स्पष्ट हुई। इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए प्रशांत गवली को गिरफ्तार कर लिया।
उप आयुक्त पुलिस (आर्थिक अपराध शाखा) विवेक मसल ने जानकारी दी कि इस धोखाधड़ी के शिकार अधिकांश निवेशक पुणे, अहिल्यानगर और बीड जिलों से हैं। जैसे-जैसे और पीड़ित सामने आ रहे हैं, धोखाधड़ी की कुल राशि बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।
पुलिस ने समर्थ क्रॉप केयर कंपनी द्वारा ठगे गए अन्य निवेशकों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ आर्थिक अपराध शाखा, पुणे शहर से संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि सभी शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Pune: धनिया के दाम गिरे तो खेतों में चराई को मजबूर किसान, 5 रुपये जोड़ी ने बढ़ाई चिंता
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आर्थिक एवं साइबर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा की गई है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।