प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स : सोशल मीडिया )
Gadchiroli, Road Accident: गड़चिरोली जिला मुख्यालय में पिछले कुछ दिनों से निरंतर हादसे हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा इस पर नियंत्रण पाने के लिये किसी भी तरह की उपाययोजना नहीं किए जाने के कारण हादसों का सिलसिला जारी है।
ऐसे में रविवार को शाम 4 बजे के दौरान शहर में तीन वाहनों के बीच भिड़ंत होने की घटना घटी। हालांकि इस दुर्घटना में जीवितहानि न होकर इस घटना से मुख्य मार्ग का यातायात प्रभावित हो गया था।
यह घटना शहर के चामोशी मार्ग पर स्थित श्री राधे बिल्डिंग के सामने घटी, प्राप्त जानकारी के अनुसार, एम. एच. 40, एन-9381 क्रमांक की बस आष्टी से यात्रियों को लेकर गड़चिरोली की ओर आ रही थी।
बस के पीछे एम. एच. 33, वी-4929 क्रमांक की स्कार्पिओ और इसके पीछे सीजी -07 सीएस-0875 क्रमांक का ट्रक आ रहा था। इसी बीच शहर के चामोर्शी मार्ग पर स्थित श्री राधे चिल्डिंग समीपस्थ पहुंचते ही अचानक एक वाहन सामने से जाने के कारण बस चालक ने बस रोक दी। और बस के पीछे से आ रहे स्कॉर्पिओ चालक ने भी अपनी वाहन रोक दी।
लेकिन ट्रक चालक वाहन को रोकने के लिये ब्रेक मारने का प्रयास किया, लेकिन ब्रेक ही नहीं लगने के कारण ट्रक ने स्कार्पिओं को टक्कर मार दी। और स्कार्पिओ बस से जा टकराई। इस दुर्घटना में किसी भी तरह की जिवितहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें:-गड़चिरोली: 31 पुलिस अधिकारी व जवानों को ‘शौर्य पदक’, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
लेकिन स्कॉर्पिओ के सामने और पिछले का हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद चामोर्शी मार्ग पर काफी देर तक यातायात प्रभावित हो गयी थी। जिसके बाद यातायात कर्मी मौके पर पहुंचकर यातायात पूर्ववत शुरू किया। देरशाम तक इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं हुई थी।